“ओशो ध्यान उत्सव” का हुआ प्रारंभ
करिश्मा अग्रवाल (विशेष संवाददाता)
ओशो ध्यान दीप केंद्र द्वारा आयोजित “ध्यान उत्सव” का आयोजन किया गया।पटेल नगर स्थित डॉ अरविन्द गंगवार के आवास पर आयोजित इस उत्सव का शुभारंभ ओशो संदेश के प्रसारण से हुआ। इसमें कहा गया कि धन्य है वो लोग जिनके भीतर जीवन के सामान्य स्तर से हटकर अंतर यात्रा की अभिलाषा जाग जाती है ,जो सत्य के लिए प्यासे है ,जो प्रभु की खोज में अपना जीवन अर्पित करना चाहते हैं”।
इसके अलावा स्वामी ध्यान नीरव ने सक्रीय ध्यान कार्यक्रम के विषय में लोगो को अवगत कराया।कार्यक्रम में स्वामी अहोभाव,चेतन अनाम, सत्यबोध,शांतिविशाल,मा बोधिप्रज्ञा का विशेष योगदान रहा।अंत में स्वामी प्रेमभूषा ने आभार व्यक्त किया। 27 फरवरी से नित्य प्रातः से इसी स्थान पर सक्रीय ध्यान शिविर 21 दिनों तक चलेगा।और 19 मार्च को पीलीभीत रोड स्थित मासूमी फॉर्म पर एक दिवसीय “ओशो ध्यान उत्सव”का आयोजन किया जायेगा ,जिसका सञ्चालन केंद्र की अध्यक्षा मा शोभना करेंगी।