पी०एच०सी० पर प्रसव के लिए आई महिला को नहीं मिला इमरजेंसी स्टाफ
इमरान सागर
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के प्राथर्मिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रसव के लिए आई महिला को इतबार होने के कारण इमनजेंसी स्टाफ भी नही मिला जिसके कारण महिला को बड़ी कठ्नाई होने लगी और उसकी हालत बिगड़ने लगी! पुत्र बधु की बिगड़ती हालत और अस्पताल में नदारद स्टाफ के कारण ससुर भगवान दास ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी शाहजहांपुर को उनके सरकारी सम्पर्क नम्बर पर अवगत कराया! मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मामले को समझते हुए गंभीरता का परिचय दिया और तत्काल स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर मुस्ताक अली को फोन कर कड़ी डांट फटकार लगाई एवं उनसे इमरजेंसी स्टार्ट होने ना होने के संबंध में जानकारी ली! मुख्य चिकित्सा अधिकारी की फटकार लगते ही स्थानी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मुस्ताक अली ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुदागंज की तरफ अपना रुख करते हुए वहां की जानकारी ली और स्टाफ को फटकार लगाई, उसके पश्चात ही महिला को फार्मासिस्ट श्यामदेव एवं नर्स मीना कुमारी द्वारा उचित इलाज दिया गया! बताते चले कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर यह कोई पहली बार नहीं हुआ है यहां पर आए दिन अस्पताल कर्मचारियों द्वारा इस प्रकार की लापरवाही चर्चा का बड़ा विषय बनी रहती है।