बरेली – कन्या महाविद्यालय की NSS छात्राओं ने मलीन बस्ती की महिलाओ को साक्षर बनाने की शुरुआत किया
करिश्मा अग्रवाल
कन्या महाविद्यालय भूड़ बरेली की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वितीय ईकाइ ने सप्त दिवसीय शिविर के दूसरे दिवस में राम जानकी मंदिर स्थित मलिन बस्ती वासियों की महिला सुरक्षा एवं उपाय के बारे में बताया एवं निरक्षर महिलाओं को साक्षर बनाने की शुरुआत की, कुछ महिलाएं स्वयं आकर पढ़ना सीखना चाहती है। बौद्धिक सञ में छात्राओं को समाज में कुछ कर दिखाने के लिए कौशल विकास एवं चरित्र विकास पर जोर भी दिया और छात्राओं को विभिन्न शिल्प जैसे कढ़ाई, बुनाई, सिलाई, क्राफ्ट वर्क आदि के बारे में जानकारी एकत्र एवं कुछ कलात्मक रचनाएं भी बनाई। अंत में डॉ० श्यामली सोना कार्यक्रम अधिकारी द्वितीय इकाई ने अतिथि का धन्यवाद किया शिविर में महाविद्यालय की डॉ० विनीता रानी शर्मा एवं कुमारी सोनम अरोरा भी उपस्थित रहे।