रामपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हथियारों का बरामद किया जखीरा

हरमेश भाटिया, रिपोर्टर
रामपुर।
विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। केशव कुमार चौधरी पुलिस अधीक्षक रामपुर के निर्देशन में विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपदं मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 4-2-2017 को स्वाट टीम और शहजादनगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम लखना खेड़ा तालाब के किनारे छापा मारा जहां पर मौके पर अवैध असलहे बनाते हुए पाँच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया अभियुक्तों की निशानदेही पर मौके पर अवैध असलहा बनाने के उपकरण तथा 58  बने तमंचे/बंदूक, 52 अधबने (कुल-110) बरामद हुए जिनमे 4 अदद् बंदूक 12 बोर, 9 अदद् पोनिया तमंचा (12) बोर, 38 अदद्, तमंचे (12)बोर, 7 अदद् तमंचे(315)बोर, 52 अधबने तमंचे तथा असलहा बनाने के उपकरण बरामद हुए।

गिरफ्तार अभियुक्त गण का  नाम एवं पता।
1-फरीद पुत्र अनवर खाँ नि० गाँव लखनाखेड़ा थाना शहजादनगर, रामपुर
2- नवाब पुत्र रफीक नि० गाँव लखनाखेड़ा थाना शहजादनगर,रामपुर।
3- बच्छन पुत्र कुदरत अली नि० ग्राम लखना खेड़ा थाना शहजादनगर,रामपुर।
4- मुुज़फ़रअली पुत्र गौहर अली नि०ग्राम भंडपुरा थाना शहजादनगर रामपुर।
5- शब्बू पुत्र नजाकत अली नि० ग्राम भंडपुरा थाना शहजादनगर रामपुर।

कार्यवाही
गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के विरुद्ध थाना शहजादनगर जनपद रामपुर पर मु०अ०स० 101/17 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट बनाम फरीद,मु०अ०स० 102/17 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट बनाम नवाब,मु०अ०स०103/17 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट बनाम बच्छन,मु०अ०स०104/17 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट बनाम मुजफ्फर अली,मु०अ०स० 105/17 धारा 5/25  एक्ट बनाम शब्बू पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *