Pnn24-news पर बलिया की प्रमुख खबरें
अंजनी राय
विद्युत विभाग ने 80 हजार रुपये बकाया राशि की वसूली की
बलिया : बेल्थरारोड नगर के शम्स कटरा स्थित विद्युत कार्यालय पर सोमवार को उपभोक्ता सेवा शिविर का आयोजन किया गया ।शिविर में 80 हजार रुपए बकाया राशि की वसूली के साथ ही 10 कनेक्शन विच्छेद किए गए। इस दौरान 10 नए कनेक्शन देने के अलावा दो बकायेदारों के खिलाफ उभांव थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इस मौके पर एसडीओ मिथिलेश यादव जेई सुधीर यादव आदि रहे।
चोरों ने मंदिर के दानपात्र पर किया हाथ साफ
बलिया : नगरा ग्राम पंचायत के प्राचीन दुर्गा मंदिर के दान पात्र को चोरो ने रविवार की रात चुराने के साथ ही मंदिर के समीप स्थित अपने आवास मे सो रहे पुजारी जयनाथ दास के कमरे से दो सेट पैन्ट शर्ट सहित 3400 रुपए नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पुजारी द्वारा शोर करने पर चोर भाग खडे हुए। सुबह मंदिर के दक्षिण तरफ खेत मे टूटा हुआ दान पत्र देख कर महिलाओं ने शोर मचाया। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणो की भीड इकट्ठी हो गई । घटना की तहरीर पुजारी द्वारा थाने मे दे दी गई है।
चोरी का प्रयास करते समय एक चोर को ग्रामीणों ने पकङा
बलिया : नगरा थाना क्षेत्र के भंडारी गांव निवासी सत्येंद्र यादव के घर बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी का असफल प्रयास किया। महिलाओं के शोर करने पर ग्रामीणो ने एक चोर को धर दबोचा जबकि अन्य भागने में सफल हो गए । पकडे गए चोर को ग्रामीणों ने पुलिस को सुपुर्द कर दिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
जेब कतरे को ग्रामीणों ने दबोचा
बलिया : बैरिया तहसील क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक शाखा कोटवा में जेब काटते हुए एक चोर को ग्राहकों ने धर दबोच कर ड्यूटी में तैनात थाना के पुलिस कार्मिक के सुपुर्द कर दिया। आरोपी अपना नाम विजय कुम्हार गुदरी बाजार छपरा बिहार बता रहा है।
विधानसभा चुनाव में छूट भैये नेताओं की चांदी
बलिया : विधान सभा का चुनाव होने मे अब कुछ ही दिन बचा है। इस बार के होने वाले चुनाव मे मतदाता मौन है। गँवई राजनीति मे अपनी धमक रखने वाले छुटभैय्या नेताओं की चांदी है। उनको किसी न किसी दल ने गाड़ी उपलब्ध कराया है तेल कि पर्ची मील रही हैं। इन पेट्रोल पम्प पर नेताओं का पैसा पहले से जमा है। पम्प पर काम करने वालों से मील कर पर्ची ही यह नेता बेच दे रहे है। शराब के शौकीन इस चुनाव में मारे मारे फिर रहे है। पुलिस के मुस्तैदी की वजह से इन क्षेत्रों मे अवैध शराब पर रोक लग गया है। चुनाव आयोग के चलते कार्यालय भी जगह जगह नही खुला है।