भाजपा, बसपा को खत्म करेगा प्रदेश में सपा-कांग्रेस गठबंधन : अखिलेश, राहुल

जावेद अंसारी की कलम से – पालिटिक्स, स्पेशल, कवरेज।

यूपी सीएम अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को मेरठ के नौचंदी मैदान में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे, इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि यूपी में जैसे ही सपा-कांग्रेस का गठबंधन हुआ, वैसे ही प्रदेश में आंधी आगई, हवा तेजी से चलने लगी, इससे पता चलता है कि यूपी में गठबंधन की आंधी चल रही है, कुछ समय पहले अखिलेश और मैंने यूपी में एक गठबंधन खड़ा किया, जैसे ही हमने हाथ मिलाया, एक सेकंड के बाद आंधी आ गई।

ये आंधी पीएम मोदी को, बीजेपी को, मायावती को हराने का काम करेगी, दोनों युवा नेताओं ने शहर के नौचंदी इलाके में संयुक्त रूप से चुनावी रैली को संबोधित किया, दोनों नेताओं ने भाजपा पर नफरत की राजनाति करने का आरोप लगाते हुए कहा, हम उत्तर प्रदेश जैसे प्यार-मोहब्बत वाले प्रदेश में भाजपा को नफरत नहीं फैलाने देंगे, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और सपा के साथ मिलाते ही वहां आंधी शुरू हुई और यह नरेन्द्र मोदी, भाजपा और मायावती को खत्म करके दिखाएगी, राहुल गांधी ने कहा कि सपा और कांग्रेस के साथ आते ही प्रदेश में आंधी चलने लगी है, लोगों को ये साथ पसंद आ रहा है, कहा कि गठबंधन के रूप में बनी युवाओं की यह शक्ति यूपी को बदल सकती है, राहुल ने कहा कि मेरठ क्रांतिधरा है, यहां अंग्रेजों के कंपनी राज के खिलाफ आजादी का बिगुल बजा था, आगे राहुल ने कहा कि मैं यूपी को दुनिया की फूड फैक्ट्री बनाना चाहता हूं, बरेली के बांस, फीरोजाबाद के कांच, अमेठी के टमाटर, प्रतापगढ़ के आंवला, मेरठ के बैट जैसे उद्योगों को विकसित किया जाएगा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नए तरीके से कंपनी राज खड़ा किया है, इसे यहीं से खत्म करना होगा, बोले कि मोदी के ढाई साल के कार्यकाल में 50 पूंजीपतियों का एक लाख दस हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया गया, राहुल ने सवाल किया कि नोटबंदी के बाद कोई सूट-बूट वाला आदमी बैंक की लाइन में लगा दिखा (क्या) 60 फीसदी धन 50  परिवारों को दिला दिया और कहते हैं कि भ्रष्टाचार खत्म कर रहे हैं, वादा किया था दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे, (मिला क्या) जहां जाते हैं, बस अच्छे दिन के झूठे वायदे करते हैं, उन्होंने कहा, अंग्रेजों को आप सब ने मिलकर सबक सिखाया था, यहां के लोगों ने देश को अंग्रेजों के कंपनी राज से मुक्ति दिलाने की लड़ाई लड़ी थी, 15-15 लाख रुपये मिलेंगे, उन्होंने भीड़ से पूछा, ‘यहां पर किसी को 15-15 लाख मिले (क्या) सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा यह केवल प्रदेश का चुनाव नहीं है, यह चुनाव देश का भविष्य तय करेगा, उन्होंने कहा कि जो लोग आंधी और हवाओं की बात कर रहे हैं कम से कम यह जानते होंगे कि आंधी अगर किसी की चल रही है तो समाजवादी और कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने के लिए आंधी चल रही है, मुख्यमंत्री ने कहा, हम समाजवादी लोग हैं अगर आंधी भी होगी तो हम उससे टकराएंगे और आंधी का मुकाबला करते हुए पैडल मारते हुए साइकिल चलाना भी जानते हैं, उन्होंने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर कहा कि कभी-कभी युवा जोश और उत्साह में हैंडिल छोड़ कर भी साइकिल चलाते हैं, अब कांग्रेस का हाथ आ गया है तो साइकिल और तेज चलेगी, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि मेरठ शहर बुनकरों का शहर है, यहां बड़ी संख्या में बुनकर हैं, उन्होंने कहा, हम बुनकरों से पूछते हैं कि भला उनकी मदद किसने की है,  कैंची से लेकर खेल के सामान बनाने के कारोबार तक अगर किसी ने मदद की है तो समाजवादी पार्टी ने की है, हमारी एंबुलेंस चल रही है, पुलिस का 100 नम्बर शुरू किया है, सपा ने ही मेरठ और रायबरेली को स्मार्ट सिटी में शामिल करने का काम किया है, सपा अध्यक्ष ने कहा, अगर लखनऊ में मेट्रो रेल बन गई, कानपुर में बनना शुरू हो गई, नोएडा से ग्रेटर नोएडा जोड़ दिया गया है, गाजियाबाद में मेट्रो रेल चल रही है तो हमारा बड़ा शहर मेरठ क्यों पीछे रहे, मेरठ को भी मेट्रो रेल देने का काम सपा ही कर रही है, घर-घर बिजली पहुंचाने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, हमें अगर बिजली देनी पड़ी तो 24 घंटे बिजली दी, गांवों में अभी तो हम 16 घंटे बिजली दे रहे हैं, आने वाले समय में हम वहां भी 24 घंटे बिजली देंगे, प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जिन्होंने अच्छे दिनों का आपसे वादा किया था उन्होंने आपको लाइन में लगा दिया, लाइन में कई लोगों की जान गयी, यहां भी अगर लाइन में लगने वालों की किसी ने मदद की तो समाजवादियों ने की, मृतक परिवारों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी, अखिलेश ने लोगों से भाजपा से सावधान रहने की बात कहते हुए कहा कि भाजपा ने जो रास्ता अपनाया है, उसने भाई-चारे के लिए खतरा पैदा कर दिया है, यह समाज को तोड़ने वाले लोग हैं, प्रधानमंत्री की स्कैम वाली टिप्पणी पर उन्हें आड़े हाथों लेते हुए अखिलेश ने कहा, हमें भी देश को स्कैम से बचाना है, स्कैम के बारे में उनका मतलब था समाजवादी, कांग्रेस, अखिलेश और मायावती, मायावती का नाम लेने के बाद अखिलेश ने कहा कि हमारी बुआ का नाम इसमें कैसे जोड़ दिया, बुआ से तो उनके रिश्ते बहुत करीब के रहे हैं उन्होंने कहा, रक्षाबंधन किसने मिलकर मनाया और उत्तर प्रदेश में तीन बार बसपा से मिलकर सरकार बनाई, अखिलेश ने कहा 300 से पार जायेंगे हम, कैंची वालों के कारोबार में मदद करेंगे, 

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *