नवदुर्गा पीजी कालेज व ग्रामोदय आश्रम ने दर्ज की जीत
अम्बेडकरनगर। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला मुख्यालय के एकलव्य स्टेडियम में चल रहे क्रिकेट मैच में दूसरी पारी में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने पहुंचकर खिलाडियो का मनोबल बढ़ाया। उन्होने मैदान में जाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। पहला मैच रजत डिग्री कालेज आफ एजूकेशन पीजी कालेज अकबरपुर व नवदुर्गा महाविद्यालय खसरोपुर टाण्डा के मध्य खेला गया।
रजत डिग्री कालेज ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 10.5 ओवर में 42 रन ही बनाये। 42 रन पर ही पूरी टीम आउट हो गयी। जवाब में नवदुर्गा पीजी कालेज ने 5.1 ओवर में ही दो विकेट खोकर 43 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैनआफ द मैच का खिताब रोमी वर्मा को दिया गया। दूसरा मैच ग्रामोदय आश्रम पीजी कालेज सया कटेहरी व जेडीजेवी पीजी कालेज धनवारी खेमापुर कटेहरी के मध्य खेला गया। टास जीत कर जेडीजेवी ने पहले गेदबाजी का निर्णय लिया। ग्रामोदय आश्रम पीजी कालेज सया ने 12 ओवर में नौ विकेट पर 86 रन बनाये। जवाब में जेडीजेवी ने 11.3 ओवर में केवल 48 रन बनाकर ही आउट हो गयी। मैनआफ द मैच शैलेन्द्र को दिया गया।