आजमगढ़ – जाने किस प्रत्याशी के पास है कौन सी गाडी
दुर्गा प्रसाद यादव समाजवादी पार्टी द्वारा नामांकन किया गया जिसमें इनके पास नकद 20 हजार तथा पत्नी के पास रू0 15 हजार, इनके पास बैंक खाते में 43 लाख 9 हजार तथा पत्नी के बैंक खाते में 58 लाख 14 चौदह हजार, स्वयं के पास 6 लाख की एलआईसी तथा पत्नी के पास 12 लाख की एलआईसी, पत्नी के नाम एलपीटी 2 ट्रक, फार्चुनर, महिन्द्रा जीप तथा स्वंय के पास 20 ग्राम सोना मूल्य 56 हजार तथा पत्नी के पास 200 ग्राम सोना मूल्य 6 लाख, स्वयं के पास कृषि भूमि का अनुमानित चालू बाजार मूल्य 4 करोड़ 95 लाख 73 हजार, गैर कृषि भूमि का अनुमानित बजार मूल्य 3 करोड़ 57 लाख, आवासीय भवन का अनुमानित बाजार मूल्य 58 लाख 34 हजार तथा इनकी शैक्षिक योग्यता एलएलबी है। पहले उनके ऊपर जितने मुकदमे रहे उसमे बरी हो गए हैं। भूपेन्द्र सिंह मुन्ना बसपा से नामांकन किया गया। इनकी स्वयं के पास नकद 21 हजार तथा पत्नी के पास नकद 10 हजार, इनके बैंक खाते में 5 लाख 4 हजार तथा पत्नी के बैंक खाते में 2 लाख 2 हजार, स्वयं के पास एफडीआर एवं एलआईसी में 21 लाख 50 हजार तथा पत्नी के पास एलआईसी 25 लाख, एफडीआर 1 लाख 50 हजार, स्वयं के पास 50 ग्राम सोना मूल्य 1 लाख 50 हजार