जबलपुर-दिल्ली महाकौशल एक्सप्रेस (12189) दुर्घटनाग्रस्त, जनहानि की आशंका , हेल्पलाइन नंबर

महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन पलटी AC जनरल स्लीपर डिब्बे गिरे कई घायल

संजय ठाकुर/ राजू आब्दी
महोबा के चरखारी स्टेशन के पास में हुआ ट्रेन हादसा रात के 2 बज कर 14 मिनट पर हुआ ट्रेन हादसा मोके पर राहत और बचाव का काम जारी जबलपुर से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन आ रही थी ट्रेन 8 डिब्बे पटरी से उतरे चारे 4 ऐसी 3 स्लीपर 1 जनरल कुछ यात्री घायल l जबलपुर दिल्ली महाकौशल एक्सप्रेस 12189 अपने निर्धारित समय से चल रही थी उत्तर प्रदेश के हरपालपुर महोबा के बीच महाकौशल एक्सप्रेस के लगभग 8 डिब्बे पलट गए जिससे यात्रियों में भगदड़ मच गई और घायल यात्रियों में चीख पुकार मच गई बताया जाता है कि 4 AC के डिब्बे 3 स्लीपर और एक जनरल बोगी के डिब्बे पटरी से उतर गए और दुर्घटना ग्रस्त हुई हैं रेलवे प्रशासन सुरक्षा बल को दुर्घटना के बारे में जानकारी लगते ही दुर्घटना स्थल पर तुरंत रवाना हुए बचाओ अभियान और राहत अभियान तत्काल प्रारंभ किया गया खबर लिखे जाने तक घायलों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है l सभी घायलों को नजदीक के अस्पतालों में भर्ती कराया गया जिला अधिकारी और पुलिस कप्तान भी मौके पर l

अभी कुछ दिन पहले कानपुर पुखराया हादसा हुआ था जिसमें कई व्यक्तियों को जान से हाथ धोना पड़ा था और कई घायल हुए थे अभी लगभग कुछ समय से इन रूटों पर ट्रेन हद से अधिक हो रहे हैं जानकारी के अनुसार कोचों से सभी यात्रियों को निकाल लिया गया है। किसी के मरने की सूचना नहीं। घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया है। अंधेरा होने से यात्रियों में दहशत है। रेल हादसे की जानकारी मिलते ही रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके के लिए पुलिस-प्रशासन और रेल विभाग की टीमें दौड़ पड़ीं थीं। डिब्बे  पटरी से उतरते ही सो रहे यात्रियों को तेज झटका लगा। कई यात्री बर्थ से गिर पड़े। ट्रेन में चीख-पुकार मच गई। घुप्प अंधेरे और जंगल के बीच हुए भीषण हादसे से यात्रियों में कोहराम मच गया।
हेल्पलाइन नंबर
झांसी: 0510-1072
ग्वालियर: 0751-1072
बांदा: 05192-1072
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन: 22623
नई दिल्ली पीएनटी: 011-23341072, 011-23341074, 011-23342954
हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन: 72510, 72389
हजरत निजामुद्दीन पीएनटी: 011-24359748

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *