2012 मारुति प्लांट हिंसा मामले में 13 को उम्रकैद
निलोफर बानो
2012 में मानेसर के मारुति प्लान्ट में हुई हिंसा के मामले में शनिवार को 13 दोषियों को उम्रकैद जबकि 4 को पांच-पांच साल की सजा सुनाई गई है। इस मामले में 31 आरोपी थे। बता दें कि प्लान्ट में हुई हिंसा के दौरान एक जीएम की मौत हो गई थी। सभी आरोपियों को शुक्रवार को सुनवाई के दौरान दोषी करार दिया गया था।
शनिवार को दोषियों को सजा सुनाई गई। इसके पहले शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई हुई थी। प्रॉसीक्युशन की तरफ आरोपियों को सजा-ए-मौत की मांग की गई थी। लेकिन, कोर्ट ने इस अपील को नामंजूर कर दिया। डिफेंस की तरफ से दलील दी गई कि मारुति प्लान्ट की घटना महज हादसा थी। इसका मकसद किसी तरह का टेरर फैलाना नहीं था। लिहाजा, किसी को सजा-ए-मौत नहीं दी जानी चाहिए।