वाराणसी में जी 20 सदस्य देशों की बैठक शुरू।

दो दिवसीय बैठक में आर्थिक विशेषज्ञ का हुआ जमावड़ा वाराणसी ।काशी में जी-20 देशों के प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण बैठक आज होटल गेटवे में शुरू हो गई। मेहमानों को तरोताजा करने के लिए प्रशासन और पर्यटन विभाग की ओर से खास प्रबंध किए गए हैं ।lnp जी20 फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की मंगलवार व बुधवार को हो रही बैठक में वैश्विक अर्थतंत्र पर चर्चा होगी ।

इसमें यूरोपियन कमीशन, यूरोपियन सेंट्रल बैंक  के प्रतिनिधियों का भी विचार आएगा । बदलती दुनिया व वैश्विक आर्थिक मॉडल भी पेश किया जा रहा है । वित्त मंत्रालय से जुड़े अफसरों की माने तो यूरोपियन कमीशन अर्थात इंस्टिट्यूट ऑफ यूरोपियन यूनियन के सदस्य दुनिया की शैक्षणिक गतिविधियों के संबंध में आने वाली अड़चनों और उसकी बेहतरी का प्रारूप बैठक में पेश करेंगे। जी 20 अपनी स्थापना के मूल  उद्देश्यों के तहत ही इंटरनेशनल टैक्स चोरी ,एंटी करप्शन ,जलवायु परिवर्तन , माइग्रेशन और वैकल्पिक ऊर्जा को ध्यान में रखकर कई महत्वपूर्ण फैसले दे सकता है ।lnp जी-20 क्षेत्र विशेष या राष्ट्र विशेष मुद्दों के बजाय वैश्विक मुद्दों को तरजीह देने में जुटा है। जी 20 के सदस्य राष्ट्र दुनिया के अन्य देशों की ओर से ग्लोबलाइजेशन को लेकर उत्पन्न हुए खतरे कि चिंता पर भी अपनी राय स्पष्ट करेंगे । अमेरिका और चीन जैसे देश अपने अपने हितों को जिस तरह से तरजीह देकर मुद्दे थोपते व तरजीह दे रहे हैं उस हालत में वैश्वीकरण का दौर आगे कैसे होगा इस पर भी कई महत्वपूर्ण बातें होंगी। होटल गेटवे में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं । भारी भरकम फोर्स के साथ होटल के आसपास सादे वेश में केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के लोग तैनात हैं ।सादे वेश में सिविल  महिला पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है । बाबतपुर हवाई अड्डे से लेकर नदेसर स्थित होटल गेटवे की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन भी पूरी कवायद कर रहा है । खुद एसएसपी डीएम, मॉनिटरिंग में जुटे है। इस दौरान विदेशी मेहमानों को गंगा आरती के साथ सारनाथ भ्रमण कराने के लिए पर्यटन विभाग को जिम्मेदारी दी गई है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *