काशी कोे अब मिलेगी 24 घण्टे बिजली – अनिल राजभर
आर के गुप्त
वाराणसी – इन्तजार की घड़ियां अब खत्म हुई सूबे में भाजपा की हुई इस अप्रत्याशित जीत से मोदी की सरकार ने आज से बनारस को 24 घण्टे बिजली देने का एलान कर दिया है। उक्त बातें सूबे के सैनिक कल्याण,खाद्य प्रसंस्करण, होमगार्ड्स,प्रान्तीय रक्षा दल,नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनिल राजभर ने शुक्रवार को वाराणसी प्रथम आगमन पर सर्किट हाउस मे मीडिया से कही।
उन्होने कहा कि पिछली सरकारो ने सूबे को काफी पीछे धकेल दिया है चारो ओर शिक्षा माफियाओं का जाल फैला हुआ है मनमानी फीस बढ़ाना,छात्रो को शोषण करना आम बात हो गयी है जिसका नमूना आर्य महिला की छात्राओ ने पेश किया। सी.एम. ने जिन-जिन विभागो का दायित्व सौंपा है उन सभी विभागो के कर्मचारी हमारे परिवार के सदस्य जैसे हैं होमगार्डो को हम इतना सशक्त बनायेंगे कि जब पाकिस्तान से युद्ध छिड़े तो सेना के आगे होमगार्ड पहले युद्ध करेगा।होमगार्ड को सही तरह से सजाया सवारा जाये तो पुलिस से ये बेहतर सेवायें दंगे हम सूबे को मोदी जी के सपनो का प्रदेश बनाने मे कोई कसर नही छोड़ेंगे। हम प्रदेश मे विकास की ऐसी गंगा बहायेंगे कि अन्तिम पादान पर खड़ा व्यक्ति भी राहत महसूस करेंगा हम गरीबो का हक उनके चैखट तक पहुॅंचायेंगे।