अम्बेडकरनगर के समाचार अनंत कुशवाहा के साथ

स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया जा रहा फाइलेरिया अभियान, आयु वर्ग के अनुसार खिलायी जा रही गोली
अम्बेडकरनगर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीन दिवसीय चलाये जा रहे फाइलेरिया अभियान में जिले के समस्त नागरिकों को उनके आयु वर्ग के अनुरूप डीईसी गोली की एक खुराक एवं एक गोली एलवेंडाजाल खिलायी जानी है। डा0 ओपी गुप्ता ने बताया कि जिले की कुल जनसंख्या का लगभग 10 प्रतिशत जनसंख्या फाइलेरिया से प्रभावित है। जिनमें फाइलेरिया के लक्षण पाये जाते है तथा कुछ लोगों में इनके लक्षण नहीं दिखायी पड़ते लेकिन उनके रक्त में परजीवी होते है। इसके लिए जिले में कुल 3584 दवा वितरकों को लगाया गया है जिसमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों एवं आशा बहुओं, एनएम द्वारा घर-घर जाकर लाभार्थियों को डीईसी एवं एलवेंडाजाल की गोली खिलायी जा रही है। यह अभियान 20 मार्च से 22 मार्च तक चलाया जा रहा है। इसके अलावां दवा से वंचित रहने वालों के लिए 23 से 25 मार्च को भी कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर दवा खिलायी जायेगी। उन्होने बताया कि फाइलेरिया रोग पैरासिटिक रोग है जो माइक्रो फाइलेरिया पैरासाइट होता है। यह रोग मच्छरों के काटने से फैलता है। उन्होने बताया कि आयु वर्ग के अनुसार डीईसी की एक खुराक लगातार पांच वर्ष तक खाने से फाइलेरिया रोग से बचा जा सकता है। उन्होने बताया कि दो वर्ष से पांच वर्ष तक के बच्चों को एक गोली, छः वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों को दो गोली तथा 15 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों को डीईसी की तीन गोली व एक गोली एलवेंडाजाल खिलायी जा रही है।
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, दो घायल
अम्बेडकरनगर। जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में जहां एक युवक की मौत हो गयी वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेन्स के जरिए उन्हे जिला चिकित्सालय मंे भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार अकबरपुर थानान्तर्गत शहजादपुर निवासी रामजीत (35) पुत्र राजकुमार सोमवार की शाम अपने घर से मोटर साइकिल से सलारपुर जाते समय केदारनगर बाजार के निकट पीछे से आ रही अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों द्वारा जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गयी। चिकित्सालय प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। वहीं दूसरी सड़क दुर्घटना में अहिरौली थानान्तर्गत शाहपुर निवासी चैतू (75) पुत्र स्व0 रामगरीब मंगलवार की सुबह अपने घर के निकट पैदल जाते समय पीछे से आ रही अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गये। अन्य सड़क दुर्घटना में महरूआ थानान्तर्गत बलईपुर निवासी हौसिला (90) पुत्र महादेव पांडेय सोमवार की शाम कहीं जाते समय घायल हो गये। घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।
शिकायती पत्र सौंपा
अम्बेडकरनगर। राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के केदरूपुर निवासी दिव्यांग रोजशवर उर्फ लोहा पुत्र स्व0 आद्या प्रसाद ने सोमवार को गांव के ही दबंग रामू पुत्र देव दत्त के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किये जाने के संबंध में पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपा। शिकायती पत्र कें माध्मय से पीड़ित दिव्यांग ने बताया कि गांव के ही दबंग बीते दो मार्च की रात्रि में मेरी गाय को चुराकर कसाई के हाथ बेंच दिया। सुबह पीड़ित ने दबंग रामू पुत्र देव दत्त के विरूद्ध थाने में तहरीर देने गया तो थानाध्यक्ष ने उसे डांटकर भगा दिया। पीडित ने दबंग विपक्षी के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किये जाने की मांग की है।
बैंक के सामने से बाइक चोरी, कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र का मामला
अम्बेडकरनगर। कोतवाली अकबरपुर सक्रिय बाइक चोरों ने बैंक से व्यवसायी की बाइक पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस ने निरीक्षण कर वापस लौट आयी। अजय ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। नगर के फौव्वारा तिराहा निवासी अजय गुप्ता पुत्र विजय गुप्ता फर्नीचर का व्यवसाय करते है। मंगलवार की दोपहर वह नई सडक स्थित एचडीएफसी बैंक रूपये जमा करने गये थे। अजय बाइक खड़ी कर बैंक से काम काज निपटाकर वापस लौटे तो बाइक नदारद मिली। आस पास तलाश करने के बावजूद सुराग न लगने पर उन्होने सूचना तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर वापस लौट आयी। पीड़ित ने अज्ञात के विरूद्ध तहरीर पुुलिस को दी है। प्रभारी कोतवाल मृत्युन्जय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
वी.डी.ओ को धमकी देने का मुकदमा दर्ज
अम्बेडकरनगर। कटेहरी ब्लाक की महिला वीडिओ के आवास में घुसकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। वीडिओ की तहरीर पर अहिरौली थाने में आरोपी संदीप सिंह पुत्र इन्द्रसेन सिंह के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामला अहिरौली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा खेंवार का है। उक्त गांव कटेहरी ब्लॉक में आता है। इनके ग्राम पंचायत की मनरेगा पत्रावली व कुछ कराए गए विकास कार्यों के बिल भुगतान के लिए वीडिओ का हस्ताक्षर होना है। इसके लिए उक्त ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि संदीप सिंह पुत्र इंद्रसेन सिंह ने गत रविवार को वीडिओ सबिता सिंह से फोन पर बात की थी। बीते सोमवार को जिला मुख्यालय पर वीडिओ विभागीय मीटिंग में बैठक के चलते वह कटेहरी स्थिति कार्यालय पर नहीं जा सके। बैठक खत्म होने के बाद वह अपने आवास पर पहुंचे। इसी बीच संदीप सिंह ने गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी और यहां तक कह डाला कि कटेहरी ब्लाक परिसर के अंदर दिखाएं पड़ने पर भविष्य में अंजाम भुगतने की धमकी दी। वीडिओ के मुताबिक उक्त पत्रावली कार्यालय में नहीं है। घटना से आहत वीडिओ ने नामजद तहरीर दी थी। इस बाबत थानाध्यक्ष अहिरौली से बात की गई तो उन्होने बताया की मुकद्दमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश जारी है। जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
नहीं पकड़ा जा सका कोई नकलची
अम्बेडकरनगर। बोर्ड परीक्षा के दौरान शुक्रवार को प्रथम पाली में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई। प्रथम पाली में हाईस्कूल की परीक्षा संगीत गायन में सभी परीक्षार्थी उपस्थित रहे। कुल 20 परीक्षार्थियों का पंजीयन हुआ था जिसमें एक भी परीक्षार्थी अनुपस्थित नहीं रहा। वहीं प्रथम पाली इंटरमीडिएट की परीक्षा में अर्थशास्त्र में 159 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। कुल 10957 परीथार्थियों का पंजीयन हुआ था जिसमें 10798 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित रहे। इसके अलावां इंटरमीडिएट की परीक्षा वाणिज्य भूगोल में तीन परीक्षार्थियों का पंजीयिन हुआ था जिसमें सभी परीक्षार्थी ने परीक्षा दी। बोर्ड परीक्षा के दौरान सचल दल की टीमों ने परीक्षा केन्द्रों पर जाकर परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों निरीक्षण किया। मंगलवार को बोर्ड परीक्षा के दौरान सचल दल की टीमों द्वारा एक भी नकलची नहीं पकड़ा गया।
तहसील दिवस में रहा फरियादियों का टोटा
आलापुर, अम्बेडकरनगर। आलापुर तहसील के वसुधा सिंह सभागार में मंगलवार को नवागत एसडीएम पंकज श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में फरियादियों का टोटा बना रहा।दिवस में महज बीस फरियादियों ने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से  एसडीएम को अपनी व्यथा सुनाया जिसमें से मात्र दो मामलों का ही मौके पर निस्तारण किया जा सका।नवागत एसडीएम ने शेष मामलों का निश्चित समया अवधि के भीतर निस्तारण करने का निर्देश मातहतों को दिया इस मौके पर सीओ राजेंद्र सिंह तहसीलदार राजकुमार आलापुर के उप निरीक्षक मनोज सिंह जहांगीरगंज थानाध्यक्ष वासुदेव राणा राजेसुल्तानपुर अनिल यादव सहित क्षेत्र के कई अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
दिन दहाड़े दोस्तपुर मार्ग पर हुई लूट, इस्तियाक अहमद से बदमाशों ने छीनी नगदी व मोबाइल
अम्बेडकरनगर। अकबरपुर थाना क्षेत्र में अकबरपुर-दोस्तपुर मार्ग पर एक बार फिर लूट की घटना को अंजाम दिया गया। अकबरपुर थाना क्षेत्र के मीरानपुर निवासी इस्तियाक अहमद अपने घर से मोटर साइकिल से मंगलवार की दोपहर बाद अकबरपुर-दोस्तपुर मार्ग पर जा रहे थे। बरधाभिउरा के निकट पहुंचे थे कि इतने में बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने तमन्चे के बल पर इस्तिायक को रोक कर मारा पीटा। बदमाशों ने इस्तिायक अहमद की दो मोबाइल फोन और उनकी जेब से 10 हजार रूपया छीनकर फरार हो गये। कुछ ही देर में घटना स्थल पर ही लोगों की भीड़ जुट गयी। भीड़ की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया। गौरतलब है कि बीते 25 फरवरी की रात वरिष्ठ पत्रकार अनिल तिवारी निवासी मुसईतपुर थाना बेवाना अपने कार्यालय से मोटर साइकिल से घर को जा रहे थे। रामपुर सकरवारी बाजार के निकट सामने से स्कार्पियों सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी को रोक कर उन्हे मारा पीटा और उनकी मोबाइल फोन व नगदी छीनकर फरार हो गये थे। पुलिस इस घटना का खुलासा आज तक नहीं कर सकी है जबकि घटना में प्रयोग की गयी स्कार्पियों उसी रात बरामद कर ली गयी थी।
खाद्य निरीक्षक ने लिया पनीर का नमूना, कई अन्य दुकानों पर हुई छापेमारी
आलापुर, अम्बेडकरनगर। मिलावटी खाद्य पदार्थ बिक्री की निरंतर मिल रही शिकायतों के बाद मंगलवार शाम खाद्य विभाग की टीम ने फूड इंस्पेक्टर गोपाल वर्मा के नेतृत्व में रामनगर बाजार में यादव मिष्ठान भंडार पर छापा मारकर पनीर का नमूना लिया और सैंपलिंग की गई तथा पनीर को जांच के लिए भेजा गया है।खाद्य विभाग की टीम द्वारा की गई छापेमारी से दूकानदारों में हड़कंप मच गया। बता दें कि फैजाबाद जिले के निवासी दिनेश यादव रामनगर बाजार में यादव मिष्ठान भंडार के नाम से चाय मीठे पनीर इत्यादि की दुकान खोल रखी है खाद्य महकमे के अधिकारियों को पिछले कई दिनों से निरंतर शिकायतें मिल रही थी कि उक्त दुकान से मिलावटी खाद्य पदार्थों की धड़ल्ले से बिक्री की जाती है शिकायतों की गंभीरता के मद्देनजर अचानक मंगलवार को खाद्य विभाग की टीम ने फूड इंस्पेक्टर गोपाल वर्मा के नेतृत्व में दुकान पर छापा मारा तो कई तरह की अनियमिताएं पायी गयी।फूड इंस्पेक्टर गोपाल वर्मा ने बताया कि रामनगर में दिनेश यादव की दुकान पर छापा मारकर पनीर का नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है रिपोर्ट आने के पश्चात अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
सतह पर आ गयी समाजवादी पार्टी की गुटबाजी, बैठक के बीच से ही चले गये पूर्व विधायक
आलापुर, अम्बेडकरनगर। समाजवादी पार्टी की आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र इकाई की मंगलवार को रामनगर स्थित पार्टी कार्यालय पर हुई। बैठक में अंतर्कलह व गुटबाजी खुलकर सामने आ गई। बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर आरोपों की बौछार कर दी भितरघात व गुटबाजी के आरोपों के मध्य पूर्व विधायक भीम प्रसाद सोनकर बैठक बीच में ही छोड़ कर चले गए।बता दे कि समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद मंगलवार को समीक्षा बैठक आयोजित किया था विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अश्वनी यादव की अध्यक्षता में तथा महासचिव मोहम्मद मोबीन के संचालन में जैसे ही बैठक शुरू हुई कई कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक भीम प्रसाद सोनकर एवं उनके करीबियों पर भीतरघात के आरोप मरने शुरू कर दिए बैठक में कई बार हंगामे के साथ-साथ इस कदर असहज स्थिति उत्पन्न हुई कि भीम प्रसाद को बैठक बीच में ही छोड़ कर निकल जाना पड़ा हालांकि उनके जाने के बाद कार्यकर्ताओं ने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रही संगीता कन्नौजिया ने कहा कि पूरी स्थिति से वह पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराएंगी। वही विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अश्विनी यादव ने कहा कि कार्यकर्ताओं को हार से निराश होने की जरूरत नहीं है संगठित होकर संघर्ष से सत्ता के मुकाम को पुनःहासिल  किया जाएगा।बैठक को योगेंद्र नाथ त्रिपाठी सुनील यादव एडवोकेट पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलिराम रामअचल यादव अजीत यादव जिला पंचायत सदस्य प्रदुम्न यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख हीरालाल हेमंत अनुज शैलेन्द्र अनूप संदीप यादव संजीव विश्वनाथ रमेश यादव पुजारी अब्दुल समद बाल गोविंद अजय पांडे बृजेश राजेश यादव सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *