इतिहास से नहीं होगी कोई छेड़छाड़,रखा जाएगा रानी पद्मावती के गौरव का मान – संजय लीला भंसाली

मनोज गोयल (मंडल प्रभारी)
पद्मावती विवाद: संजय लीला भंसाली की तरफ से आया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
‘पद्मावती विवाद’ में एक अहम मोड़ आया है। जी हां! आखिरकार ‘पद्मावती’ फिल्म बनाने को लेकर लंबे समय से आलोचना और विरोध झेल रहे फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की तरफ से बड़ा स्टेटमेंट आया है। संजय लीला भंसाली ने कहा है कि, हमारी टीम ने बहुत ही सावधानी के साथ उस हर सूचना का विश्लेषण किया है,जो रानी पद्मावती पर उपलब्ध है, और वह इस बात का भरोसा दिलाते हैं कि, इस फिल्म में रानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के मध्य ऐसे किसी भी दृश्य या घटना का फिल्मांकन नहीं होगा, जिससे इस रानी के सम्मान और गौरव को छति पहुंचे।
“..My team and I have carefully researched every aspect of information available on Rani Padmavati for making the film. There was never any alleged romantic scene, dream sequence or imaginary song between Rani Padmavati and Alauddin Khilji in the script. I repeat, there NEVER was and NOR is there any such scene between Rani Padmavati and Alauddin Khilji…..।”
संजय लीला भंसाली ने आगे कहा कि “कृपया कर हमें शांति के साथ पद्मावती फिल्म की शूटिंग करने दी जाए।” गौरतलब है कि संजय लीला भंसाली द्वारा बनाई जा रही फिल्म ‘पद्मावती’ पर करणी सेना द्वारा महान राजपूत रानी पद्मावती के असल इतिहास से छेड़छाड़ कर उसे गलत तरह से दर्शाये जाने का आरोप लगाया गया था। जिसके बाद कई बार अज्ञात लोगों द्वारा पद्मावती फिल्म के सेट पर तोड़फोड़, आगजनी और संजय लीला भंसाली पर हमला भी हो चुका है। उम्मीद है कि ,संजय लीला भंसाली अपने बयान पर कायम रहेंगे और महान बलिदानी रानी पद्मावती के इतिहास के साथ कोई अन्याय नहीं होगा।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *