अम्बेडकरनगर – एनटीपीसी पुलिस चौकी जहा पर रात में पसरा रहता है सन्नाटा
अनंत कुशवाहा
विद्युतनगर, अम्बेडकरनगर। आखिर कब रुकेगी एनटीपीसी आवासीय विद्युत चौकीकी प्रभारी की मनमानी ,न तो यह दिन में थाने पर रहते न ही रात में, जिसके कारण जबरदस्त तरीके से एनटीपीसी निर्माणाधीन प्लांट से बड़े पैमाने पर लोहे की चोरी जारी है। इस पर लगाम लगाने के बजाए उसे सह देने का काम चैकी प्रभारी कर रहे हैं। बताते चलें कि जीडीसीएल कंपनी इनदिनों निर्माणाधीन विद्युत प्लांट का कार्य करवा रही है।
जिसमें बड़े पैमाने पर लोहे की सामग्री का प्रयोग जारी है लेकिन आठ महीने में लगभग 50 लाख के लोहे चोरी हो चुके हैं जिस पर कार्रवाई करने के बजाए सिर्फ लीपा पोती करने का काम हो रहा है। जीडीसीएल कंपनी के मैनेजर जय राम सिंह ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक के अलावा उच्चाधिकारियों से की लेकिन कार्यवाही ढाक के तीन पात के समान है। सुरक्षा की जिम्मेदारी देख रहे सिक्योरिटी की आंखों में धूल झोंककर जबरदस्त तरीके से लोहे की चोरी जारी है। मालूम हो कि इस लोहे को नगर पंचायत के कबाडी खरीदने में माहिर है। वह औने पौने दामों पर लोहे को खरीद रहे हैं। नगर पंचायत में बिना रजिस्ट्रेशन के एक दर्जन से अधिक कबाड़ी कबाड़ खरीदने का कारोबार कर रहे हैं जो क्षेत्रीय हल्के के सिपाही की जेब भर अपने काम को अंजाम दे रहे हैं।