अम्बेडकरनगर – बिना परिचय पत्र के बने कक्ष निरीक्षक
पहली पाली में चार हजार से ज्यादा परीक्षाथी अनुपस्थित
अनंत कुशवाहा
अम्बेडकरनगर। बोर्ड परीक्षा के पहले ही दिन प्रथम पाली में बड़ी संख्या में परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। गुरूवार से शुरू हुई परीक्षा की प्रथम पाली में हाईस्कूल हिन्दी का प्रश्न पत्र था जिसमें कुल 41144 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से केवल 36964 परीक्षार्थी ही उपस्थित रहे। पहली पाली में 4180 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये। पहले दिन किसी भी परीक्षा केन्द्र से कोई नकलची पकड़े जाने की खबर नहीं है। इसी बीच कौमी इंटर कालेज टाण्डा में अजीबों गरीब स्थिति सामने आयी। यहां पर केन्द्र व्यवस्थापक को लेकर हुए विवाद के कारण किसी भी कक्ष निरीक्षक को पहचान पत्र नहीं जारी किया जा सका है। ऐसी स्थिति में सभी कक्ष निरीक्षक बिना परिचय पत्र के ही काम कर रहे है।
जबकि बोर्ड का स्पष्ट आदेश है कि कोई भी व्यक्ति बिना परिचय पत्र के परीक्षा केन्द्र के अन्दर प्रवेश नहीं कर सकता। इसके बावजूद यहां पर मनमानी जारी है।