एंटी रोमियो के साथ अब योगी एक्शन प्लान में “एंटी चीयर्स ऑपरेशन” एक्शन में
मनोज गोयल (मंडल प्रभारी)
सीएम आदित्यनाथ योगी के आदेशों की कड़ी में, उनके अगले आदेश पर ‘एंटी रोमियो’ के बाद अब यूपी पुलिस जगह-जगह छापे मारकर सड़क किनारे या सार्वजिनक स्थान पर शराब पीने वालों के खिलाफ सख्ती से “एंटी चीयर्स ऑपरेशन” चला रही है।
दरअसल सरकार ने रात 8 बजे से रात 11 बजे तक पूरी मुस्तैदी से “एंटी चीयर्स ऑपरेशन” चलाने के निर्देश दिए हैं ,ताकि कोई शराबी हंगामा और गुंडागर्दी न कर पाए।योगी आदित्यनाथ के इस आदेश पर यूपी पुलिस सख्ती से अमल कर रही है। कानपुर ,मेरठ आदि में हुई पुलिस कार्रवाई में सड़क किनारे शराब पीते पकड़े गए लोग बदनामी के डर से थाने जाने से बचना चाहते थे ,लेकिन पुलिस ने कोई नरमी ना बरतते हुए सभी को थाने ले गई। इसके साथ ही,पुलिस ने शराब के ठेकों पर भी छापा मारा और लोगों को यह सब की से हिदायत दी है कि ना तो कोई सड़क पर शराब पिएगा और ना ही पिलाएगा और इस नियम का पालन ना करने वाले पर कोई भी नरमी न बरतते हुए सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।