मानदेय की मांग को लेकर बीडीसी ने सौंपा ज्ञापन
अनंत कुशवाहा
अम्बेडकरनगर। क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने जिलाध्यक्ष रामतीरथ वर्मा के नेतृत्व मंे वित्तीय अधिकार व मानदेय दिये जाने के संबंध में मुख्यमंत्री का संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से क्षेत्र पंचायत सदस्यों के जिलाध्यक्ष ने बताया कि बीडीसी सदस्यों ने विकास निधि व मानदेय की मांग की है जिसमें दो हजार की आबादी में चुना जाने वाला एक सम्मानित प्रतिनिधि हुआ करता है।
उसे भी प्रधानों की भांति विकास निधि व मानदेय का अधिकार होना चाहिए। ऐसे में बीडीसी सदस्य विकास निधि न होने की वजह से ठगा-ठगा महसूस करता है और जनता ने उसकी कोई भागीदारी व जवाबदेही नहीं रह जाती है। बीडीसी सदस्यों को भी अपने क्षेत्र में कार्य कराने के लिए विकास निधि व मानदेय के रूप में तीन हजार रूपये पं्रतिमाह दिलाया जाना आवश्यक है। पूरे प्रदेश का बीडीसी संगठन सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है। ज्ञापन देने वालों में रामकिशोर वर्मा, शिवकुमार मौर्य, गायत्री देवी, जेसी सिंह, महेश प्रसाद, तिलकधारी, घनश्याम प्रजापति, शिवनाथ मौर्य, सूर्यभान विश्वकर्मा, शिवकुमार, अखिलेश यादव, उदयभान आदि लोग मोाजूद रहे।