प्रतिमा की पुर्नस्थापना न होने पर होगा जन आन्दोलन
दिग्विजय सिंह
कानपुर नगर,। पूर्व प्रधानमंत्री चौ0 चरण सिंह की प्रतिमा जो रामादेवी चौराहे पर लगी थी, जिसे सडक चौडीरकण एवं पुल बनाये जाने के कारण 31 मार्च 2014 को जिला प्रशासन एवं निर्माणदायी संस्था से लिखत सहमति पत्र के अनुसार चौधरी जी की प्रतिमा को अस्थाई रूप से विस्थापित एवं मार्ग निर्माण पूर्ण होने के बाद उसी स्थल पर पुर्नस्थापना की बात हुई थी। तय हुआ था कि रामादेवी चौराहा पर कार्य पूरा होने के बाद पुनः प्रतिमा को स्थाई रूप से पिलर 68 व 69 के बीच स्थापित यिका जायेगा व चारो ओर घेर कर सौन्दर्यीकरण कराया जायेगा, लेकिन तीन साल बीतने और पंाचवी बैठक के समय तक मूर्ति तो लगना दूर अभी तक प्रतिमा स्थल का कोई नक्शा नही बना है और न ही कोई कार्य प्रारम्भ हुआ है |
उसी क्रम में अपर जिलाधिकारी द्वारा यह बैठक बुलायी गयी जिसमें एनएचएआई के अधिकारियों एवं समिति के सदस्यों में नोक झोक भी हुसी थी। तय हुआ था कि जल्द कार्य पूरा कराया जायेगा। आगामी 29 मई को चौधरी जी की पुण्य तिथि है यदि उक्त तारीख तक प्रमिता की स्थापना नही की गयी तो राजनैतिक दल एवं सामाजिक संगठन मिलकर जन आन्दोलन करेगे। एडीएम सिटी ने कहा यदि जल्द निर्माण नही शुरू हुआ तो एनएचएआई के खिलाफ कार्यवाही करेंगे। बैठक में एडीएम सिटी केपी सिंह, चौ0 चरण सिंह स्मारक समिति के सुरेश गुप्ता, प्रमोद यादव, सत्येन्द्र खन्ना, एके सिंह अधिशाषी अभियन्ता नगर निगम, प्रेम न्हिा एनएचआईए सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।