परिवार ने मुखिया के इलाज के लिए जनता से लगाई आर्थिक मदद की गुहार
जिसका इलाज कपूरी देवी ने एक निजी नर्सिंग होम में कराया था। इलाज सही ना होने पर कारण कपूरी देवी के पति की हालत और बिगड़ गई। जिसके बाद उसको मेडिकल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसके पति के इलाज के लिए काफी पैसे की जरूरत पड़ेगी। कपूरी देवी आर्थिक स्थिती खराब होने के चलते वह अपने पति के इलाज के लिए पैसे नहीं जुटा पाई। जब इसकी जानकारी रानी लक्ष्मी बाई यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष संदीप सोनी को हुई तो संदीप सोनी और उनकी टीम ने कपूरी देवी की मदद के लिए इलाईट चौराहे पर राहत शिविर कैंप लगाया। जिसमें संदीप सोनी ने जनता से अपील करते हुये कपूरी देवी के पति के इलाज के लिए जो भी संभव मदद हो वह करें। ताकि कपूर देवी के पति का इलाज संभव हो सके। इस दौरान भारी संख्या में लोगों ने राहत शिविर में रखे डिब्बे में आर्थिक मदद करते हुए रुपए डाले। संदीप सोनी ने बताया कि जब तक कपूरी देवी के पती मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती रहेंगे, जब तक यह शिविर चालू रहेगा। इस शिविर में कपूरी देवी के बच्चों ने भी हिस्सा लिया और अपने पिता की बीमारी में होने वाले खर्च के लिए लोगों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई