पड़ी रहीं ट्रेन से कटे युवक की लाश और पुलिस फंसी रही सीमा विवाद में
वीनस दीक्षित।
पुलिस का सीमा विवाद किसी मृतक के लिए कितना भारी हो सकता है आज उसकी एक बानगी देखने को मिली जब लहरतारा पुल के नीचे आज रात्रि लगभग 8:30 बजे रेलवे क्रासिंग पर मालगाड़ी से लगभग एक 28 वर्षीय युवक कट गया, मृतक युवक की पहचान आसपास के लोगो ने की, मृतक युवक अशोक उर्फ कल्लू पुत्र उमाशंकर चंदूवा छित्तूपुर का निवासी था,
कुछ देर बाद मृतक के भाई राजकुमार भी घटनास्थल पर पंहुचा, राजकुमार का कहना है की कल्लू का पड़ोस में किराये पर रहने वाली लड़की से प्रेमप्रपंच चल रहा था, इसी वजह से उसने आत्महत्या की है, सुचना पर मंडुआडीह और सिगरा पुलिस मौके पर पहुची, कई घंटो तक पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही, मंडुआडीह पुलिस का कहना था की घटनास्थल सिगरा में पड़ता है जबकि सिगरा पुलिस का कहना था की मंडुआडीह में,आसपास के निवासियो का कहना था की पुलिस सीमा विवाद में लेट लतीफी कर रही है जबकि घटनास्थल मंडुआडीह में आता है, अंततः रात्रि 11 बजे सिगरा पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम को भिजवाया।