रहमानी चैंपियन लीग का समापन,डॉ.नफीस अहमद ने जगाई रहमानी समाज में क्रिकेट के प्रति जागरूकता
अब्दुल रज्जाक
चाकसू/जयपुर में 17 मार्च 2017 को 2 दिन से चल रही रहमानी चैंपियन लीग का समापन हुआ। चैंपियन लीग के आयोजक खालिद रहमानी ने बताया कि लीग में 8 टीमों ने हिस्सा लिया।और फाइनल मैच रहमानी लंकाशायर और रहमानी रॉयल्स बीच खेला गया। फाइनल में रहमानी लंकाशायर ने 111 रन का लक्ष्य अंतिम ओवर में 9 विकेट खो कर हासिल किया। मेन ऑफ़ द सीरीज़ मोहम्मद कामिल रहे।
फाइनल मैच का मेन ऑफ़ द मैच मोहम्मद खालिद को मिला।फाइनल मैच जीतने वाली टीम को नगर निगम जयपुर वार्ड 72 के पार्षद पति और जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव और रहमानी समाज के युवा नेता डॉ.नफीस अहमद, यूनिक टुडे से शुमाईल सौदागर ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।इस मौके पर डॉ,नफीस अहमद ने बताया कि समाज में इस तरह के आयोजन होने चाहिए और युवाओं को आगे बढ़कर जोर शोर से हिस्सा लेना चाहिये।रहमानी समाज के युवाओं ने बताया बताया कि समाज में इस तरह के टूर्नामेंटों की शुरुआत 10 वर्ष पहले डॉ,नफीस अहमद द्वारा ही की गई थी।वो रहमानी समाज में बहुत लोकप्रिय है व युवाओं के आदर्श है।