CSC का विधायक ने किया उदधाटन कामन सर्विस सेन्टर से ग्रामीण क्षेत्रों का होगा विकास -विधायक
कामन सर्विस सेन्टर के तहत क्षेत्र मे गाड़ी का बीमा, बिजली का बील जमा करना, एजुकेशन(शिक्षा),कृषि संम्बधित, कार्य, आय,जाति ,निवास, पेन कार्ड, आधार कार्ड, विधवा पेंसन बृधा पेंसन तथा ई गर्वमेंस द्वारा संचालित सारी शासकीय सेवाओ का संचालन केन्द्र के माध्यम से किया जायेगा।संस्था के प्रबन्धक अभिनव कुमार तिवारी ने आये सभी अतिथियो को बताया।उन्होने बताया कि इस केन्द्र के माध्यम से 14 से 60बर्ष के व्यक्तियो का नामांकन निशुल्क किया जायेगा। अौर उनको 20घन्टे का प्रशिक्षण CSC केन्द्र पर डीजीटल इण्डिया के तहत साक्षर बनाया जायेगा। तथा आनलाइन उनकी परीक्षा कराई जायेगी।तथा उन्हे प्रमाण पत्र दिया जायेगा। नवनियुक्त विधायक धनन्जय कनौजिया ने अपने सम्बोधन मे कहा की ग्रामीण क्षेत्र मे कामन सर्विस सेन्टर खुलने से ग्राम वासियों को सहुलियत मिलेगी। यह एक बहुत बड़ी कामयाबी इस क्षेत्र के लिये है। प्रधानमंत्री जी की सोच हम गांव- गांव पहुचाने के लिए कटिबद्ध है। इस उदधाटन के मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता दयानन्द वर्मा, शखीचन्द राजभर,शम्भुनाथ,अमर सिंह,अशोक नाथ तिवारी,शशीतिवारी,पुनम आलोकजी,,दिलीप कुमार,अस्मिता ति. ,रोहीत, बंशबहादुर सिंह, बिनोद, अभिनीत कुमार,अनुराग कुमार, गरिमा, बिरजु, आदि लोग उपस्थित रहे।
इस नेक कार्य के लिए नव निर्वाचित बिधायक जी को मेरी तरफ से शुभ कामना अशोक नाथ तिवारी नरला ।
Congratulations