गायत्री प्रजापति की गिरफ्तारी के लिए लखनऊ से टीम हुई रवाना
जावेद अंसारी,
यूपी में समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री और अमेठी सीट से सपा प्रत्याशी रेप के आरोप में घिरे गायत्री प्रजापति के लिए एक बुरी खबर है| गायत्री प्रजापति उस वक्त चर्चा में आए जब उन पर एक युवती ने रेप का आरोप लगाया था| सूत्रों के हवाले से एक खबर आ रही है कि गैंगरेप की शिकार पीड़िता के बयान के बाद आज एडीजी ला दलजीत चौधरी ने उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें बना दी हैं। इन टीमों में उत्तर प्रदेश पुलिस के तेज तर्रार अधिकारियों को रखा गया है।
गौरतलब है कि, गायत्री प्रजापति के क्षेत्र अमेठी में मतदान संपन्न हो चुके हैं| अब उनके क्षेत्र मे मतदान भी समाप्त हो चुका है। अमेठी जिले के पुलिस अधीक्षक को भी इस मामले की जानकारी दे दी गई है। ये टीमें अभी थोड़ी देर पहले लखनऊ से रवाना हो चुकी हैं। गायत्री प्रजापति कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं। गौरतलब है कि, 18 फरवरी को सुप्रीमकोर्ट के निर्देश पर राजधानी के गौतमपल्ली थाने में गायत्री प्रसाद प्रजापति और उसके साथियों के खिलाफ पीड़िता व उसकी पुत्री के साथ गैंगरेप और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।