पूर्व सरकार की सभी स्कीमों से हटेगा समाजवादी शब्द

नायक’ के अनिल कपूर की तरह काम कर रहे हैं योगी, हजरतगंज कोतवाली का निरीक्षण करने पहुंचे, हडक़ंप
मुख्यमंत्री ने कहा, कानून का होना चाहिए राज, यह मेरा पहला और आखिरी निरीक्षण नहीं है…सुधर जाओ
स्वागत कक्ष से लेकर एसपी तक का देखा कमरा
अरशद आलम की कलम से 

प्रदेश की बागडोर संभालते ही मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी नायक फिल्म के अभिनेता अनिल कपूर की तर्ज पर काम करते नजर आए। मंत्रियों और अधिकारियों की सम्पत्ति का ब्यौरा मांगने के बाद आज योगी आदित्यनाथ अचानक हजरतगंज कोतवाली पहुंचे और निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि यह मेरा पहला और आखिरी निरीक्षण नहीं है। कानून का राज स्थापित करो और सुधर जाओ। वहीं योगी सरकार ने एंबुलेंस व अन्य स्कीमों से समाजवादी शब्द हटाने का आदेश दिया है।
सुबह लगभग साढ़े 11 बजे सीएम आदित्यनाथ योगी हजरतगंज कोतवाली पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने कोतवाल के कमरे का निरीक्षण किया। इसके बाद महिला थाने का निरीक्षण कर महिला सिपाहियों से बातचीत की। उन्होंने पानी व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कानून का राज स्थापित करने व फरियादियों को न्याय दिलाना सुनिश्चित करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके बाद सीएम ने क्राइम ब्रांच, साइबर सेल, एसपी पूर्वी का कक्ष व स्वागत कक्ष का भी निरीक्षण किया। 
उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा समेत कई अन्य मंत्रियों ने भी लगाई अफसरों की क्लास
सरकार गठन तुरंत बाद सीएम आदित्यनाथ योगी समेत अधिकांश मंत्री ऐक्शन में आ गए हैं। विभिन्न मंत्रियों ने अपने-अपने विभागों का आज निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने योजना भवन में अधिकारियों के साथ कर बैठक की और परीक्षा में हो रही नकल पर चर्चा की। राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने आज हज हाउस और हज कमेटी का औचक निरीक्षण किया। यहां साफ-सफाई व अन्य खामियां देखकर अधिकारियों को फटकार लगाई और जरूरी निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने हज हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की तस्वीर लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। वहीं परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने परिवहन निगम कार्यालय का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। खेलमंत्री चेतन चौहान खेल निदेशालय पहुंचे। उन्होंने कहा कि वे खेल संघों में बदलाव करेंगे और खेलों के भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगाएंगे। वहीं रीता बहुगुणा जोशी पर्यटन विभाग के दफ्तर पहुंची और अधिकारियों के साथ बैठक की।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *