जिलाधिकारी ने कलेक्टेट में लगाया झाडू, थानों व अन्य कार्यालयों में भी हुई सफाई
अनंत कुशवाहा
सूबे मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी ने शपथ लेने के बाद से ही विभिन्न सरकारी कार्यालयों में सफाई के प्रति विशेष ध्यान दिये जाने का सख्त निर्देश दिया था। यहीं नहीं, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक उन्हे सफाई को लेकर शपथ दिलायी थी। अधिकारियों ने शपथ लेने के बाद अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भी इसकी शपथ दिलायी थी। शुक्रवार को जिलाधिकारी के नेतृत्व में अधिकारियों व कर्मचारियों ने विभिन्न कमरों व कलेक्टेªट परिसर की साफ-सफाई की। इस दौरान लोग एक दूसरे को सफाई के प्रति विशेष रूप से प्रेरित करते देखे गये। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कर्मचारियों को नसीहत दी कि यदि कोई कर्मचारी पान-मशाला व गुटखा खाकर आता है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कर्मचारियों से अपने सगे संबंधियो व नजदीकी लोगों को सफाई के प्रति प्रेरित करने की बात कही। इस दौरान वहां जिला युवा कल्याण अधिकारी जेपी सिंह सहित अन्य अधिकारी व कलेक्टेªट के कर्मचारी मौजूद रहें।