बरेली में “नमो की सुनामी” में बहे सब :नौ की नौ सीटें जीत भाजपा ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत

मनोज गोयल (मंडल प्रभारी)

विधानसभा चुनाव में भाजपा की “सुनामी “ बरेली मे विरोधी पार्टीयों को पूरी तरह से बहा कर ले गयी। बड़े बड़े रसुखदार विरोधी नेता मोदी लहर से अपनी सीट ना बचा सके और बरेली में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए 9 की 9 विधानसभा सीटो पर रिकॉर्ड जीत दर्ज कर सबको हैरत में डाल दिया ।

मोदी लहर ने सभी नौ सीट जीत कर गठबंधन और बसपा को करारा झटका देते हुए भाजपा ने किसी भी प्रतियाशियों को टिकने नही दिया।”मोदी लहर” के सामने बसपा और गठबंधन का कोई भी प्रत्याशी टिक नहीं पाया और सपा और बसपा के सभी मौजूदा विधायकों हार का मुंह देखना पड़ा।बीजेपी के मौजूदा तीनों विधायकों, जिसमे कैंट के राजेश अग्रवाल लगातार छठवीं बार,कांग्रेस के नवाब मुजाहिद को हराकर,आंवला के विधायक धर्मपाल चौथी बार सपा के युवा नेता सिद्धराज सिंह को हरा कर, शहर से विधायक डाक्टर अरुण लगातार दूसरी बार कांग्रेस के प्रेम प्रकाश अग्रवाल को हरा कर जीते। नवाबगंज के सपा विधायक भगवतशरण गंगवार को बीजेपी के केसर सिंह ने हराया।फरीदपुर के विधायक सियाराम सागर को बीजेपी के डॉ श्यामबिहारी लाल ने मोदी लहर की भेंट चढ़ा दिया।।लगातार तीन बार जीतने वाले भोजीपुरा के विधायक शहजिल इस्लाम भी हार गए। बहेड़ी के विधायक अताउर्रहमान तीसरे स्थान और बीजेपी के छत्रपाल से हार गए।तीन बार से चुनाव जीत रहे मीरगंज के बसपा विधायक सुलतान बेग, बीजेपी के बीएल वर्मा से हार गए।बिथरी चैनपुर के विधायक वीरेंद्र गंगवार तीसरे स्थान पर रहे।

बरेली में नतीजें:
बरेली कैंट –  
राजेश अग्रवाल (बीजेपी ) 88441 
नवाब मुजाहिद (कांग्रेस ) 75777 
आंवला –
धर्मपाल -बीजेपी 63101 
सिद्धराज सिंह – सपा 59453 
मीरगंज — 
डीसी वर्मा – बीजेपी — 108789 
सुलतान बेग -बसपा -54289 
बहेड़ी – 
छत्रपाल- बीजेपी — 108846 
नसीम अहमद -बसपा– 66009 
भोजीपुरा –
बहोरनलाल मौर्य -बीजेपी -100381 
शहाजिल इस्लाम -सपा — 72617 
नवाबगंज —
केसर सिंह -बीजेपी — 93711 
भगवतशरण गंगवार -सपा–54569 
फरीदपुर —
श्यामबिहारी लाल –बीजेपी–83656 
सियाराम सागर–सपा — 58935 
बरेली शहर — 
अरुण कुमार –बीजेपी –115010
प्रेमप्रकाश अग्रवाल -कांग्रेस- 86343
बिथरी चैनपुर —
 राजेश मिश्रा -बीजेपी -96397 
 वीरपाल यादव –सपा–76886

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *