रामचंद्र कह गए सिया से एक दिन कलयुग आएगा बेटा बैठेगा गद्दी पर बाप बनवास को जाएगा -मनोज तिवारी
अंजनी राय
बलिया : उक्त बातें गायकी के माध्यम से बिल्थरारोड विधानसभा क्षेत्र के ताड़ीबड़ा गांव स्थित सुभाष इण्टर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित भाजपा के दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष सांसद मनोज तिवारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि जब मोदी जी गुजरात के सीएम थे तब मुझे देखते ही नाम लेकर बुलाया हाल चाल पूछा लेकिन उस वक्त मुझे दिल्ली में रहते हुए राहुल ने कभी नहीं पूछा। यदि सपा में होते तो परिवारवाद में पीस गए होते मोदी ने 865 किलोमीटर और अखिलेश ने 150 किलोमीटर सड़क बनाई है
उसमें भी 700 करोड़ ठेकेदार लेकर भाग गया। गदहा कमेंट पर भोजपुरी गीत गदहा पर बइठल मईया आवेली मंदिरवा मइया के चुनरिया लहरेला गाकर सबको भाव विभोर कर दिया वहीं कहा कि गदहा देवी सितला की सवारी है। अंत में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट मांगते हुए कहा कि एगो निबुआ दो चार गो मरीचा लटका द धनन्जय की चोटी में ताकि किसी की नजर न लगे
इस चुनावी सभा में उपस्थित बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष स्वाति सिंह ने कहा कि 5 साल सूबे में हत्या बलात्कार होता रहा कही कोई सुनवाई नहीं हुई। सपा सरकार का अस्मिता से कोई लेना देना नहीं है। गायत्री प्रजापति व अरुण वर्मा का जिक्र करते हुए कहा कि मंत्री व विधायक से भी बेटिया सुरक्षित नहीं है बेटिया सुरक्षित रखना है तो सूबे की सत्ता को बदल दिजिये। क्योंकि सपा मुखिया कहते हैं कि लड़के है लड़को से गलतिया हो जाती है। बसपा पर हमला करते हुए कहा यह फार्च्यून की दुकान है जहां पैसो की वजन से पल पल में फैसले बदलते रहते है।