सफर होगा आसान,रेलवे जल्द लांच करेगा इंटीग्रेटेड मोबाइल ऐप
करिश्मा अग्रवाल(विशेष संवाददाता)
रेलवे द्वारा यात्रियों को सुविधायें देने और सफर को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाये जा रहे हैं।सफर के दौरान बेहतर खाना ,और रेल संबंधी घोषणाओं के बाद अब रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेलवे का 2017-18 का नया बिजनेस प्लान लॉन्च किया। इस प्लान में जल्द ही, इंट्रीग्रेटेड मोबाइल ऐप लॉन्च करने का एजेंडा रखा गया है।
इस ऐप के आने से यात्रियों को सफर के दौरान जिन असुविधाओं को झेलना पड़ता है उसे काफी हद तक दूर किया जा सकेगा।इस एक ही ऐप में टिकट बुकिंग,टैक्सी हायर करना,कुली हायर करना,टूर पैकेज बुक करना,खाना ऑर्डर करना जैसी 17 सर्विस उपलब्ध होंगी। इस एप के मई मे लांच होने की संभावना जताई जा रही हैं ।