बलिया – हुवे कई पुलिस कर्मी इधर से उधर
बलिया। सूबे में सत्ता परिवर्तन के साथ ही प्रशासनिक गलियारे में हलचल तेज हो गई है। ‘कानून राज’ स्थापित करने संबंधित मुख्यमंत्री की मंशा पर प्रशासनिक अधिकारी कदमताल करने लगे है। इसी क्रम में शनिवार को पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने 28 पुलिस कर्मियों को इधर-उधर किया, जिसमें 19 उप निरीक्षक शामिल है।
पुलिस अधीक्षक ने फेफना थाने से उनि वीरेन्द्र यादव को दोकटी, चौकी प्रभारी सुरेमनपुर रामदिनेश तिवारी को खेजुरी, दोकटी से राजेश त्रिपाठी को प्रभारी जन शिकायत प्रकोष्ठ में तैनाती दी गई है। वहीं, रसड़ा कोतवाली से धीरेन्द्र कुमार चौधरी को एसएसआई कोतवाली बलिया, कोतवाली बलिया से पंकज कुमार अम्बष्ट को चौकी प्रभारी जापलिनगंज, पुलिस चौकी सिकन्दरपुर से अनिल कुमार चौरसिया को चौकी प्रभारी कोरंटाडीह, चौकी प्रभारी जापलिनगंज सरफराज खां को चौकी प्रभारी सिकन्दरपुर बनाया गया है। चौकी प्रभारी कोरंटाडीह सुभाष यादव को सुखपुरा, प्रभारी जन शिकायत प्रकोष्ठ अशोक पाण्डेय को एसएसआई रसड़ा, चौकी प्रभारी ताखा राजेश यादव को एसएसआई बांसडीह, बांसडीह से विवेक कुमार पाण्डेय को प्रभारी चौकी ताखा तथा गड़वार से उनि शिवजी कुंवर को चौकी प्रभारी सुरेमनपुर, पुलिस लाइन से विकास यादव को कोतवाली बलिया एवं सुखपुरा से धनंजय कुमार सिंह को चौकी प्रभारी बसंतपुर बनाया गया है। इसी तरह पुलिस लाइन से ओमप्रकाश राय को एचएचटीयू, राहुल सिंह को पुलिस चौकी हनुमानगंज, पेशी सदर कुमार गौरव सिंह को बांसडीहरोड तथा राजकुमार यादव को बांसडीहरोड भेजा गया है। सुखपुरा से प्रहलाद यादव व ओमप्रकाश यादव को पुलिस चौकी बसंतपुर, पुलिस लाइन से कैलाश यादव को रसड़ा भेजा गया है। वहीं, महिला थाना से संगीता यादव एवं कुमारी रीतू को उभांव में तैनाती दी गई है।