होमगार्ड जवानों को देंगे ऐसी ट्रेनिंग की सीमा पर पाकिस्तानियों को भी सीखा सकें सबक़ : अनिल राजभर
करिश्मा अग्रवाल (विशेष संवाददाता)
वाराणसी। प्रदेश के नवनियुक्त होमगार्ड्स राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनिल राजभर ने बनारस के सर्किट हाउस में ये स्वीकार किया कि बनारस शिक्षा माफियाओं का गढ़ बनता जा रहा है और सरकार इन पर जल्द कड़े एक्शन लेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि बनारस में भू माफियाओं पर भी शिकंजा कसा जायेगा।जो पूर्ववर्ती सरकार में घपले घोटाले हुए है,उन सबकी जाँच की जायेगी और अपराधियो को बख्शा नहीं जायेगा।इसके बाद मंत्री महोदय ने होमगार्ड विभाग को अपने परिवार की संज्ञा देते हुए कहा कि होमगार्ड्स के जवानों को इस तरह की ख़ास ट्रेनिग दी जायेगी की अगर जरुरत पड़ी तो वो बार्डर पर भी जाकर दुश्मनों के दांत खट्टे कर सकेंगे।खासकर पकिस्तान के।
मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने जनपद में पधारे मंत्री अनिल राजभर एक लंबे काफिले के साथ देर शाम सर्किट हाउस पहुचे।उनको होमगार्ड्स के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी। उन्होंने मौजूद कार्यकर्ताओ के साथ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और सफ़ाई अभियान के मुत्तालिक सभी को हाथ उठाकर शपथ ग्रहण कराया। की हम सभी इन अभियान के भागीदार बनेगे।
पत्रकारों से बातचीत में आगे बताया कि भाजपा सरकार ने यूपी में चुनाव पूर्व जारी संकल्प पत्र पर काम शुरू कर दिया है। जो भी संकल्प और योजनाओं की बात कही गयी थी।उन सब पर अब काम शुरू होगा। प्रधानमंत्री ने बनारस को 24 घंटे बिज़ली देने का आदेश जारी कर दिया है।हम इसका स्वागत करते है।अपने होमगार्ड्स विभाग के लिए मंत्री महोदय ने कहा कि 28 मार्च को लखनऊ में विभागीय बैठक आयोजित की गयी गई।जिसमे होमगार्ड विभाग से सम्बंधित सभी समस्याओं पर चर्चा होगी। और नियमानुसार जो भी उनके हित में होगा उससे संबंधित फैसले लिए जायेंगे।