हुआ रोज़गार मेले का आयोजन, जुटे बेरोजगार और रोज़गार मुहैया करवाने वाले एक छत के नीचे

संजय ठाकुर 
मऊ : उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत प्रशिक्षित एवं बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मुहैया कराने के लिए कौशल विकास मिशन के तत्वावधान में रोजगार मेला का आयोजन राजकीय आई0टी0आई0 परिसर में किया गया। जिला समन्वयक/प्रधानाचार्य राजकीय आई0टी0आई0 भूपेन्द्र कुमार पाल ने बताया कि उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत लाभार्थियों की इच्छा व योग्यता के अनुरूप राजकीय एवं निजी प्रशिक्षण प्रदाताओं के माध्यम से रोजगारपरक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। प्रत्येक माह विभिन्न सेवाप्रदाता कम्पनियों को आमन्त्रित करके रोजगार मेला के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ा जायेगा। 

कार्यक्रम में वीवो इंडिया प्रा0लि0 द्वारा मोबाइल आपरेटर एवं सी0एन0सी0 मशीन आपरेटर, ओरियन सिक्योंरिटी सोल्यूशन प्रा0लि0 द्वारा सिक्योरिटी सुपरवाईजर तथा सर सैय्यद फर्माकोलाजी द्वारा हेल्थकेयर/पर्सनल केयर पद के लिए मेला में आये अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। रोजगार मेला में साक्षात्कार के लिए 192 अभ्यर्थियों का पंजीेकरण किया गया। रोजगार मेला में वीवो इंडिया प्रा0लि0 के प्रतिनिधि चन्दन द्विवेदी एवं रमेश प्रताप सिंह ने 80 लाभार्थियों का साक्षात्कार किया जिसमें 50 अभ्यर्थियों को चयनित किया। ओरियन सिक्योरिटी सोल्यूशन से आशीष राय एवं ओंकार चतुर्वेदी ने 46 लाभार्थियों का साक्षात्कार किया जिसमें 13 अभ्यर्थियों को चयनित किया तथा सर सैय्यद फर्माकोलाजी से अभिषेक दुबे द्वारा 66 लाभार्थियों का साक्षात्कार किया जिसमें 10 अभ्यर्थियों को चयनित किया। चयनोपरान्त लाभार्थियों द्वारा हर्ष एवं धन्यवाद दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य मो0बाद गोहना, एस0एन0यादव कौशल विकास मिशन के प्रबन्धक अतुल कुमार सिंह, आशुतोष पाण्डेय, कृष्ण गोपाल दुबे, आइर्0टी0आइर्0 के कार्यदेशक, रमेश यादव, वीर प्रकाश वर्मा, हरिशचन्द्र श्रीवास्तव, आर0पी0 मल्ल, पंकज कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *