सुल्तानपुर – कादीपुर का गुडिया तालाब बना शराबियो का अड्डा
हरिशंकर सोनी की रिपोर्ट-
कादीपुर. चोरो के बस्ती में कितने हौसले बुलंद होंगे इसका अंदाज़ा गुडिया तालाब में देखने को मिला जब पार्क में लगे सभी सोलर लैम्प गायब हो चुके है. सुरक्षा व्यवस्था का क्या हाल होगा जब सोलर लैम्प ही गायब हो गया हो. यही नहीं गुडिया तालाब वैसे तो इस तालाब को चैयरमैन साहेब ने बहुत मन से बनवाया था और समाज को यहाँ घुमने के लिए एक स्थान दिया था मगर शायद इस बात को उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि इस तालाब का प्रयोग शराबी एक बियर बार के तरह करेगे.
जी हां यहाँ शाम होते ही शराबियो का जमावड़ा हो जाता है और खूब जमकर शराब का दौर चलता है. यही नहीं जाते जाते ये शराबी इसी पार्क के बने खम्भों पर अपनी निशानी छोड़ना नहीं भूलते है और शराब की खाली बोतल को इसकी दीवारों पर सजा कर चले जाते है. इन शराबियो का खौफ नहीं तो क्या कहेगे कि स्थानीय जनता तो क्या पुलिस कर्मी भी इनकी करतूतों पर आंखे बंद कर के बैठे है और नज़र अंदाज़ कर वहा से निकल जाते है.