हो जाइये तैयार ,अब भगवान भी जुड़ेंगे “कैशलेस” डिजिटल इंडिया से
करिश्मा अग्रवाल(विशेष संवाददाता)
डिजिटल इंडिया और कैशलेस की बात आजकल हर कहीं सभी कर रहे हैं और बाजार में दुकान से लेकर सब्जी मंडी तक ,ऑटोरिक्शा से फीस तक हर तरफ कैशलेस को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है।पर क्या आप जानते है कि अब मंदिर मस्जिद भी इसका हिस्सा बन रहे हैं!जी हां।पेटीएम ने कहा है कि उसने कैशलेस तरीके से दान करने की सहूलियत देने हेतु मंदिरों, चर्चो और मस्जिदों समेत कई सार्वजनिक पूजास्थलों के साथ साझेदारी की बात की है।
भक्त अब दान करने के लिए पूजास्थल परिसरों में लगाए गए पेटीएम क्यूआर कोड्स को स्कैन कर सकते हैं।पेटीएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष किरण वसिरेड्डी ने कहा, “पिछले कुछ महीनों में कई सारे पूजास्थलों ने पेटीएम के माध्यम से दान स्वीकार करना आरंभ कर दिया है. यह कैशलेस होने के प्रति सभी ग्राहकों के व्यवहार में तेजी से आने वाले बदलाव का एक हिस्सा है. हम पूरे देश में सभी पूजास्थलों में कैशलेस दान एकत्रित करने का एक विकल्प प्रदान करके इस क्रांति का सहयोग करना जारी रखेंगे।”
कंपनी ने जीरो कॉस्ट पर डिजिटल पेमेंट स्वीकार करने में देश के व्यापारियों की मदद करने के लिए कई उपक्रम शुरू किए हैं. कंपनी ने स्वयंसेवियों को भी इस हेतुआमंत्रित किया है।