एक बार फिर चली मोदी की लहर, जिले की सभी सीटों पर भाजपा को मिली भारी मतों से जीत

पूरे जिले में गुलाल उड़ाकर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न लखीमपुर( खीरी)
फारुख हुसैन लखीमपूर (खीरी)=पिछली बार की तरह इस बार भी पूरे उत्तर प्रदेश में मोदी की लहर काम कर गयी पूरे जिले में जैसे हर हर मोदी के गगनभेदी नारे चारों ओर  गूँजते नजर आते रहें ।पूरे जिले में जैसे भाजपा ने एक अपना अस्तित्व ही कायम कर दिया एक नहीं दो नहीं तीन नहीं पूरी की पूरी आठों विधानसभा सीटों पर भारी बहुमत से भाजपा को एक अविश्वसनीय जीत हासिल कर ली ।

बीते दिन जब वोट खुलने का सिलसिला शुरू हुआ तो किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा था जहाँ सपा बसपा की इक्का दुक्का सीटों का रूझान  बढ़ रहा था वहीं भाजपा की पंद्रह बीस सीटों का जिसे देखकर लगने लगा था कि अब एक बार फिर से पूरे उत्तर प्रदेश में नरेन्द्र  मोदी की लहर फैल गयी है और यह बात सच भी हो गयी लखीमपुर जिले की आठों सीटों पर भाजपा ने अपना अस्तित्व कायम किया जिसके बाद आम आदमी और भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुलाल उड़ाकर जमकर जश्न  मनाया । आपको बताते चले की पिछली बार की तरह इस बार   भी ऐसा लग रहा थी की अखिलेश यादव एक बार फिर से पूर्ण बहुमत से जीत हासिल कर अपनी सरकार बनायेगें ।जिसके फलस्वरूप पूरे उत्तर प्रदेश में किसी को कुछ समझ में नही आ रहा था  कि जीत किसकी होगी हर ओर त्रिकोणीय मुकाबला रहेगा और ऐसा कुछ लखीमपुर जिले में भी देखने को मिल रहा था परंतु ऐसा होगा शायद यह तो किसी ने स्वप्न में भी नहीं सोचा होगा कि मोदी की लहर ने पूरे जिले को छोड़ो पूरे उत्तर प्रदेश में एक अविश्वसनीय जीत हासिल करेगा ।वैसे अब देखना यह भी हैं कि भाजपा अब अपने वायदो पर कितना खरा उतरेगी ।पूरे जिले में जीते प्रत्याशियों में खुशी का माहौल नजर आ रहा है सबसे ज्यादा खुशी कार्यकर्ताओं में नजर आ रही है जिन्होंने जीत का जश्न अपने अंदाज में गुलाल उड़ाकर और ढोल नगाडो के साथ मनाते रहे और हमारे हुये प्रत्याशियों और कार्यकर्ता मायूस नजर आ ये ।  फिलहाल जिले के आठों विधानसभा में लखीमपुर की सभी आठों सीटों का फाइनल परिणाम कुछ इस प्रकार रहा है ।

विधानसभा पलिया
रोमी साहनी-117951
सैफ अली-48783
वीके अग्रवाल-43325
जीत का अंतर-69168
विधानसभा श्रीनगर
मंजू त्यागी-112678
प्रवीण भार्गव-57776
मीरा बानो-44503
जीत का अंतर-54932
विधानसभा धौरहरा
बाला प्रसाद-79683
यशपाल चौधरी-76214
शमशेर बहादुर-54634
जीत का अंतर-3479
विधानसभा निघासन
रामकुमार वर्मा-107392
केजी पटेल-61192
जीएस सिंह-40573
जीत का अंतर-46200
विधानसभा मोहम्मदी
लोकेंद्र प्रताप-92860
संजय शर्मा-58939
दाऊद अहमद-57774
जीत का अंतर-33931
विधानसभा कस्ता
सौरभ सिंह सोनू-90720
सुनील लाला-67031
राजेश गौतम-40470
जीत का अंतर-23689
विधानसभा लखीमपुर
योगेश वर्मा-122039
उत्कर्ष वर्मा-84359
नामे महाराज-38745
जीत का अंतर-37680
विधानसभा गोला
अरविंद गिरी-122218
विनय तिवारी-67287
बीटू पटेल-51354
जीत का अन्तर-54931

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *