मौलाना आमिर रशादी पर कानपुर में दर्ज हुआ मुकदमा
कानपूर. इब्ने हसन जैदी
राष्ट्रीय उलेमा काउन्सिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी पर कानपुर में दर्ज हुआ मुकदमा। मौलाना आमिर रशादी मदनी ने आतंकी मृतक सैफुल्ला के पिता सरताज अहमद से आज पौन घण्टा मुलाकात के बाद बाहर भीड़ को भड़काया था। मौलाना आमिर रशादी मदनी ने सैफुल्ला के एनकाउंटर को फ़र्ज़ी करार दिया था और जनता को भड़काया था। वहीं मुसलमानों की एक भीड़ को एटीएस के खिलाफ लड़ने के लिए उकसाया था। मौलाना आमिर रशादी सरताज के घर गए थे, उसके बाद गिरफ्तात आतंकी फैसल, आतिफ और अज़हर के घर उन्हें सांत्वना देने और एटीएस के खिलाफ मदद देने का आश्वासन दिया था।
वहीं प्रदेश के एडीजी ला एण्ड आर्डर को राजनाथ सिंह और नरेंद्र मोदी को आतंकवादी कहा था। सरकारी अधिकारियों को बुरा भला कहा था। आदर्श आचात संहिता का उल्लंघन करते हुए हथियार बन्द लोगों के साथ दस गाड़ियों से शहर में घूम रहे थे। एडीजी ला एण्ड आर्डर ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कानपुर एसएसपी को मौलाना आमिर रशादी के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया था जिस पर एसएसपी कानपुर ने चकेरी थाना में आमिर रशादी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।