नेशनल कार रेसिंग चैम्पियन की सड़क हादसे में मौत
करिश्मा अग्रवाल : नेशनल कार रेसिंग चैम्पियन अश्विन सुंदर और उनकी पत्नी निवेदिता की शनिवार तड़के सड़क हादसे में मौत हो गई। उनकी बीएमडब्ल्यू कार पेड़ से जा टकराई, जिससे उसमें आग लग गई। अश्विन खुद कार चला रहे थे, अचानक कंट्रोल खो देने से यह हादसा हुआ। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
पुलिस ऑफिशियल्स के मुताबिक, हादसा तड़के करीब 3:30 बजे चेन्नई के पाट्टिनमपक्कम में हुआ। अश्विन और उनकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। ऑफिशियल्स ने बताया कि अश्विन की बीएमडब्ल्यू कार काफी स्पीड में थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। 32 साल के अश्विन 2012 और 2013 में F4 रेसिंग (कार रेसिंग) के नेशनल चैम्पियन थे। वे टू-व्हीलर रेसिंग के भी नेशनल चैम्पियन थे। उनकी पत्नी निवेदिता एक प्राइवेट हॉस्पिटल में डॉक्टर थीं। 2008 में अश्विन ने जर्मन रेसिंग टीम Ma Con Motorsport से एक डील साइन की थी। जिसके बाद उन्होंने जर्मन फॉर्मूला Volkswagen ADAC चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया था।