मौसम में तेजी से हुए बदलाव से नगर में बढ़ा मच्छरों का प्रकोप, पालिका प्रशासन मौन
उल्लेखनीय है कि मार्च माह के शुरू के दिनो तक तो मौसम में कोई खास बदलाव नजर नहीं आ रहा था परंतु बीते कुछ दिन पूर्व ही जैसे अचानक ही मौसम न अपना रूख बदल दिया हो और सूर्य ने जैसे अचानक ही आग उगलना शुरू कर दिया हो ।जिसके कारण सभी तेज धूप और गर्मी की वजह से परेशान दिखाई देने लगे है ।परंतु इस समय उनको इससे ज्यादा परेशानियाँ तो मच्छरों के भयंकर प्रकोप से होना शुरू हो गयी हैं। जिसका कारण क्षेत्र में बढ़ती गंदगी और नाले नालियों की साफ सफाई न होना है। नगर के मोहल्ला इकराम नगर, माहीगिरान बरबंडा, मोहल्ला बाजार आदि में सभी नाले नालियां पूरी तरह से भरी हुई हैं। जिसके चलते नगर में मच्छरो का प्रकोप बढ रहा है परंतु पालिका प्रशासन उनकी साफ सफाई का ध्यान दे रही है और साथ ही न जाने कितने माह से नगर में फांगिग भी नहीं करवाई गयी है जिसके चलते मच्छरों में कुछ ज्यादा ही तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है ।जिसके फलस्वरूप नगर के स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है ।परंतु इस ओर पालिका प्रशासन देखना भी उचित नहीं समझ रही है । बल्कि ऐसा कहें कि जैसे चुनावी दौर के चलते सबकुछ भूल चुकी है