सड़क बनाने में हो रही खाना पूर्ति
फतेहपुर/किशनपुर।शाहिद शेख/ रिशु सिंह
किशनपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सड़क रारी मोड़ से लेकर चंदापुर ,गढ़ा आदि गाँवो को जोड़ने वाली सड़क को बनाने में ठेकेदार द्वारा खाना पूर्ति कराई जा रही है। बताते चलें कि ये सड़क काफी सालों पुरानी बनाई गई थी, जो की ज्यादा दिन नहीं चल सकी। कई सालों तक ये सड़क टूटी फूटी पड़ी रही, राहगीरों को काफी मुस्किलो का सामना करना पड़ा। अब जबकि बड़े अर्से बाद सड़क बनने का मौका आया तो ठेकेदार की मनमानी के कारण सड़क को उसका सही रूप नहीं दिया जा रहा। लगभग 4 -5 किलो मीटर सड़क का निर्माण हो चुका है।
जिसे देखकर ऐसा लग रहा है की ये सड़क ज्यादा दिन नहीं चलने वाली। हमने बनी हुई पूरी सड़क का सर्वे किया तो देखा की अभी एक महीना ही हुवा है सड़क बने और कई जगह खड्डे अभी से हो गए।कई जगह की गिट्टी अपने आप उखड रही है। ठेकेदारों की मनमानी को कोई रोकने वाला नहीं है। अगर सड़क का काम रोका नहीं गया तो पूरी की पूरी सड़क ऐसी ही बन जायेगी। जिससे हमें फिर से उखड़ी हुई सड़क पर चलने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।