आज़मगढ़ – चुनाव ख़त्म अब है चर्चा सरकार बनाने की
आज़मगढ़ : यूपी में अब चुनाव के बाद किसकी सरकार बनने वाली है इसको लेकर चर्चा जोरों पर है। छठवें चरण में आजमगढ़ जिले में दस विधानसभा सीटों के लिए हुए मतदान में सपा, बसपा व बीजेपी तीनों दलों में जोरदार टक्कर देखने को मिली। सपा व बसपा के इस गढ़ में इस बार बीजेपी ने भी जोरदा र दस्तक दी है। पिछले कई विधानसभा चुनाव में यहाँ पर खाता नहीं खोलने वाली बीजेपी ने सभी दलों को संघर्ष पर मजबूर किया है। 2012 के चुनाव में जहां सपा के पास 9 सीट थी व बसपा के पास 1 ही थी वहीं 2007 में बसपा के पास 6 और सपा के पास चार थी।
2017 के चुनाव का फैसला 11 मार्च को आ जाएगा लेकिन इससे पहले आज़मगढ़ में 30 लोगों से किसी सरकार और किसको किस आधार पर वोट देने के मुद्दे पर एबीसी खबर ने राय जाननी चाही तो 14 ने बीजेपी की सरकार, 8 ने त्रिकोणीय मुकाबला व 8 ने सपा गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया। वहीं आजमगढ़ की दस विधानसभा सीट के लिए सर्वे में सपा व बसपा को 4 – 4 तो बीजेपी को 2 सीट पर जीत का लोगों ने दावा किया। इसमे महिला, मुस्लिम, किसान, अधिवक्ता, व्यापारी, कर्मचारी सहित अन्य वर्ग के लोगों से बात की गयी है। खास बात है कि आजमगढ़ में सपा को ज्यादा वोट भले ही मिला है लेकिन ज्यादातर बीजेपी या त्रिकोणीय की ही बात कह रहे हैं।