राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर के तत्वाधान में आयोजित हो रहा है ‘फाग उत्सव’
करिश्मा अग्रवाल (विशेष संवाददाता)
फाल्गुन के उपलक्ष्य में, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी ,जोधपुर के तत्वाधान में त्रिदिवसीय फागोत्सव समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जो 17 मार्च से प्रारंभ होकर 19 मार्च तक चलेगा। संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर के ‘जय नारायण व्यास स्मृति टाउन हॉल’ में आयोजित हो रहे
इस फागोत्सव का आरंभ प्रख्यात शास्त्रीय गायक डॉक्टर राम शंकर सिंह जी (बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी) द्वारा राग श्याम कल्याण के गायन के साथ हुआ ।तत्पश्चात फाग उत्सव में होली के रंग भरते हुए उन्होंने राग काफी में ठुमरी अखियां डारे गुलाल लाल ….! और होरी होरी होरी खेलत है बनवारी होरी है ….! आदि होली के गीतों को प्रस्तुत कर होली की छटा बिखेर दी। इसके बाद श्री नारायण व्यास जी ने फाग उत्सव को आगे बढ़ाते हुए होली और फागुन के गीत प्रस्तुत किए। इस फागोत्सव में अकादमी के सचिव- महेश पवार ,सुरेंद्र कुमार ,रश्मि एवं सत्यम जी आदि उपस्थित रहे।