व्यापारियों ने की मांग, नाबालिग बाइकर्स पर हो सख्ती
फारुख हुसैन
पदाधिकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से जानकारी दी कि आजकल जो नाबलिग नवयुवक दुपहिया वाहन जैसे मोटरसाइकिल या स्कूटी आदि चलाते है परंतु वह न तो अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हैं और न ही दूसरों का ।इन दिनों ऐसे नाबालिक वाहन चालकों की क्षेत्र में भरमार हो गयी हैं जिसके कारण आये दिन दुर्घटनाओं पर भी बढ़ोतरी हुई है ।उसका एक मात्र कारण तेज गति से वाहन चलाना और न ही हेलमेट वगैरह इस्तेमाल करना है और ऐसे नाबालिग वाहन चालकों पर अंकुश लगाना बहुत ही जरूरी है व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पकड़े गये नाबालिग युवको के उनके परिजनों को बुलवाकार समझाने और सख्त हिदायत देने की बात कहीं है और न मानने पर उचित कार्य वाही की माँग करने की बात कहीं है। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अनूप मिश्रा महामन्त्री चाँदकुमार जैन वरिष्ठ व्यापारी नेता बलराम गुप्ता अमर गुप्ता जिला महामन्त्री युवा व्यापार मण्डल उदयवीर सिंह तहसील अध्यक्ष जफर अहमद टीटू युवा अध्यक्ष तहसील अखिलेश जायसवाल युवा नगर अध्यक्ष गौरव बंसल महामन्त्री दिनेश जिंदल आदि व्यापारी मौजूद रहे