विद्यार्थी परिषद ने सौंपा ज्ञापन
अनंत कुशवाहा
अम्बेडकरनगर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने जिला संगठन मंत्री कृष्ण देव के नेतृत्व में 10 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से जिला संगठन मंत्री ने बताया कि शिक्षा के अधिकार नियम के तहत 25 प्रतिशत गरीब छात्रों को निजी स्कूलों में प्रवेश मिले।
विद्यालयों में स्कूली बस के नाम पर की जा रही अवैध धन उगाही पर रोक लगायी जाये। निजी स्कूलों में शासन द्वारा लागू एनसीईआरटी को पढ़ाया जाये। उन्होने बताया कि किताबों के नाम पर विद्यालयों एवं किताब विक्रेता की साठगाठ से अभिभावकों का हो रहा शोषण एवं कालाबाजारी पर रोक लगायी जाये। प्रवेश डोनेशन के नाम पर हो रही अवैध वसूली और स्मार्ट क्लासेज के नाम पर विद्यालयों द्वारा किया जा रहा आर्थिक शोषण पर रोक लगायी जाये। इसके अलावां सभी निजी विद्यालयों में एक सामान शुल्क व्यवस्था लागू की जाये। इस दौरान विजय प्रकाश उपाध्याय, अतुल सोनी, मोनू यादव, एकांश सिंह, वीर प्रताप सिंह, चन्द्रभान पटेल, विवेक शुक्ल, मोनू कुमार, आदि लोग मौजूद रहे।