निरिक्षण के दौरान मिली थाने में शराब की बोतल, थाना प्रभारी लाइन हाजिर
बहराइच (सुदेश कुमार)
आज दिनांक 25/3/2016 को राज्य मंत्री अनुपमा जायसवाल ने बहराइच थाना दरगाह का निरिक्षण किया था इस निरिक्षण के दौरान थाने में शराब की बोतलें मिली थी जिसकी एसपी मनोज कुमार से शिकायत किया गया था, शिकायत पर पुलिस अधिक्षक ने सम्बंधित थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है.
मंत्री अनुपमा जायसवाल ने शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए है कि विद्यालय समय से खुलना चाहिए और शिक्षक समय से पहुचे अगर शिक्षक समय से नही पहुचता है तो उनके साथ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी और विद्यालय में जितने भी पोषाहार है सब विद्यार्थी को मिलना चाहिए और आँगनबाड़ी के जितना भी बच्चो के लिए पोषाहार है सब समय से मिलना चाहिए और कोई भी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री जितना भी उपयोग है उसका ब्यौरा दे इसके अतिरिक्त आँगनबाड़ी के लिए जांच की टीम बैठायी जायेगी इस दौरान प्रत्रकारो से बात करते हुवे उन्होंने कानून व्यवस्था की कड़ी निंदा की और कहा कि शराबी सड़क की किनारे बैठ के शराब नही पी सकता है और नही उपद्रव कर सकता है ऐसा करने पर उसके साथ कार्यवाही की जायेगी साफ़ सफाई अस्पताल,पुलिस चौकी थाना,विद्यालय को जितने भी सरकारी दफ्तर है सफाई के तत्काल निर्देश दिए है और थाना चौकी के पुलिस जनता के साथ बिना वजह परेशान कर या सही ढंग से काम न करने पर इसकी सूचना डीएम व एसपी को दे उनके साथ तुरन्त कार्यवाही की जायेगी और अस्पताल में मरीजो का सही ढंग से इलाज करने के निर्देश दिए है और टाइम से डॉक्टर को अस्पताल पहुचने का निर्देश दिए है और इलाज सही से न होने पर या वार्डबॉय,नर्स अगर मरीज से पैसे लेते है तो इसकी सूचना सी ऍम ओ को दे सख्त से सख्त कार्यवाही होगी