यहां तो भगवान भरोसे चल रही विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था,दीवार पर बैठ कर ले रहे है शिक्षा
दुष्यंत यादव
आलापुर, अम्बेडकरनगर। आलापुर तहसील क्षेत्र के रामनगर विकासखंड के परिषदीय विद्यालय की व्यवस्था किस कदर संचालित होती है इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। शिक्षकों की मौजूदगी में छात्र विद्यालय परिसर के बाहर घूमते हुए देखे जा सकते हैं इन तस्वीरों को देखकर आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं कि परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की व्यवस्था एवं अनुशासन किस कदर लागू है।
यह तस्वीर है राम नगर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय बौरांव की जहां पर शिक्षकों की मौजूदगी में छात्र परीक्षा के समय में विद्यालय के बाहर उछल-कूद करते हुए देखे गए। विद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लटका था और नौनिहाल बाउंड्री फांदकर विद्यालय में प्रवेश कर रहे थे। विद्यालय में 170 छात्र पंजीकृत हैं तथा मौके पर 134 छात्र मौजूद रहे। इसके अलावां शिक्षिका महिमा, कविता एवं ब्रम्हावती देवी परिसर में बाहर कुर्सियों पर बैठकर आपस में बातचीत करने में मशगूल थी। इस संबंध में विद्दालय की प्रधानाचार्या कवलपत्ती देवी नें बताया कि वह एनपीआरसी कार्यालय आई हैं और बच्चों के घूमनें की जानकारी उन्हें नहीं है।