शहीदी दिवस पर याद की गयी वीर भगत सिंह, राजगुरु, और सुखदेव की शहादत:निकाला गया ‘श्रद्धांजलि मार्च’
मनोज गोयल(मंडल प्रभारी)
बरेली।
23 मार्च 1931 को देश की आजादी हेतु अपने जीवन का बलिदान देने वाले,वीर बलिदानी शहीद भगत सिंह ,राजगुरु और सुखदेव के शहीदी दिवस के अवसर पर उनकी शहादत को स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु देश सेवा संस्था ,बरेली द्वारा एक “श्रद्धांजलि मार्च”निकाला गया। वीर शहीदों को समर्पित यह ‘श्रद्धांजलि मार्च’ ब्रेन चैंपियन इंस्टिट्यूट, राजेंद्र नगर से प्रारंभ होकर शील अस्पताल से होते हुए डीडी पुरम स्थित शहीद स्मारक पर समाप्त हुआ, जहां पर छोटे बच्चों से लेकर नौजवान, बुजुर्गों महिलाओं, व हर जाति वर्ग, समुदाय के लोगों ने शहीदों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और नमन किया।
इस अवसर पर देश सेवा संस्था के अध्यक्ष संदीप बत्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि, यदि देश भक्ति की भावना जाति, वर्ग ,समुदाय का भेदभाव मिटाकर सभी देशवासियों में जागरुक होगी तभी देश उन्नति के पथ पर अग्रसर होगा । अध्यक्ष संदीप बत्रा, विशिष्ट अतिथि युवा समाजसेवी रजनीश सक्सेना ,अमित चौधरी द्वारा सभी लोगों को शहीद भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव की शहादत के विषय में अवगत कराया गया।इस अवसर पर देश सेवा के संकल्प के साथ ही स्वच्छ व ग्रीन बरेली की शपथ भी दिलाई गई। इस ‘श्रद्धांजलि मार्च’ में मनीष श्रीवास्तव ,सिद्धांत शर्मा ,संध्या शर्मा,गिरीश कालरा,ध्वनि,गीतिका बत्रा, सूर्यांश, पार्थ,गीतांश, मिष्ठी, बलवीर सहाय सक्सेना आदि का सहयोग रहा।