एसएसपी के वाहन चालक की भतीजी ने छेड़खानी से तंग आकर की आत्महत्या
मो आफताब फ़ारूक़ी
इलाहाबाद। पड़ोसी जिला कौशाम्बी के पिपरी थानान्तर्गत गाॅंजा गांव में छेड़खानी से परेशान होकर बीए की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि बचाने के प्रयास में परिवार के लोग एसआरएन अस्पताल लेकर आये थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर के निर्देश पर पड़ोसी थाने की पुलिस पूरामुफ्ती ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और चीरघर भेज दिया।
कौशाम्बी जिले के पिपरी थाना क्षेत्र के गाॅंजा निवासी बेनी प्रसाद पटेल की 23 बेटी राम बचन सिंह डिग्री कालेज में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। बताया जा रहा है कि उक्त थाना क्षेत्र के शेरडीह गाॅंव के रहने वाले आशीष यादव पुत्र रामचन्द्र यादव भी उसी कालेज का छात्र है। वह विगत कई दिनों से रचना सिंह को परेशान कर रहा था। जिसे लेकर 23 मार्च को वह परीक्षा देने गई तो उक्त युवक ने जबरन छेड़खानी करने लगा और जब उसने विरोध किया तो रचना की पिटाई कर दिया। जब इस बात की जानकारी उसके घर वालों को हुई तो उक्त छात्रा के परिचितों ने अभिषेक यादव की पिटाई कर दी। मामला पिपरी थाने जा पहुॅंचा। अभिषेक ने छात्रा के परिवार के एक युवक और अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज करा दिया। इस पर पूरामुफ्ती थाने की पुलिस छात्रा के घर जा पहुॅंची। हालांकि इस दौरान हंगामा होने के बाद पुलिस वापस लौट गयी। हालांकि गाॅंव में तनाव व्याप्त हो गया।
शनिवार की सुबह छात्रा ने घर के अन्दर दुपट्टे से फांसी लगा ली। यह जानकारी होते ही परिवार के लोग उसे बचाने के प्रयास में स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय पहुंचे। जहाॅं चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हालांकि परिवार के लोग शव लेकर घर जा रहे थे। लेकिन यह जानकारी मृतका के चाचा को हुई तो वह तत्काल एसएसपी इलाहाबाद से बताया। मामला इसलिए गम्भीर हो गया कि मृतका का चाचा एसएसपी इलाहाबाद की गाड़ी चालक है। सूचना पर सक्रिय हुई पूरामुफ्ती पुलिस ने तत्काल छात्रा के शव को कब्जे में लिया और पंचनामें की कार्रवाई करते हुए इलाहाबाद चीरघर भेज दिया।