रामपुर – बिलासपुर के समाचार राहुल मसवासी के संग
साइकिल चोर की पिटाई कर पुलिस को सौपा
बिलासपुर। नगर के एक बैंक से साइकिल चुराकर भाग रहे एक आरोपी को स्थानीय लोगों ने रंगे-हाथों धर-दबौच लिया।पहले पिटाई की फिर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।नेशनल हाईवे स्थित केमरी तिराहे के समीप न्यू अर्बन कॉपरेटिव बैंक शाखा पर गुरूवार दोपहर एक ग्राहक अपने किसी काम से आया हुआ था।और उसने अपनी साईकिल बैंक के बाहर खडी कर दी थी।इस दौरान मौका देखकर एक युवक वहा से उसकी साइकिल उठाकर भागने लगा।जब बैंक के बाहर मौजूद लोगों ने शोर मचा दिया।आरोपी साइकिल छोडकर केमरी रोड की तरफ भागने लगा।तभी कुछ लोगों ने उसे एलआईसी दफ्तर के सामने धर-दबौच लिया और उसकी पिटाई करना शुरू कर दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने उसको अपनी हिरासत में ले लिया।आरोपी कोतवाली क्षेत्र के रामनगर निवासी लखविंदर बताया जाता है।
पहले दिन शांतिपूर्व सम्पन्न हुई परीक्षा, नही पकडा कोई भी नकलची
बिलासपुर। उप्र.माध्यमिक शिक्षा परिषद की शुरू हुई परीक्षाओं के पहले दिन क्षेत्र के किसी भी परीक्षा केन्द्र पर कोई भी नकलची नही पकडा गया।परीक्षा केन्द्रों पर बाहर सघन तलाशी ली गई।फिर परीक्षा केन्द्रों में एंट्री दी गई।गुरूवार को नगर के माटखेडा रोड स्थित श्री गुरूनानक इण्टर कॉलेज,श्री गुरूनानक कन्या इण्टर कॉलेज,मोहल्ला कायस्थान स्थित नवचेतना इण्टर कॉलेज,बिशारतनगर स्थित डीएवी इण्टर कॉलेज,मोहल्ला साहूकारा स्थित डीएवी कन्या इण्टर कॉलेज,नवाबगंज इण्टर कॉलेज,रामपुर रोड स्थित राजकीय इण्टर कॉलेज,ईसानगर स्थित गांधी शताब्दी इण्टर कॉलेज पर बनाए परीक्षा केन्द्रों पर दोनों पालियों में परीक्षाएं सम्पन्न हुई।परीक्षा के दौरान उपजिलाधिकारी डीएस गुप्ता ने सभी परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर जायजा लिया।
बिजली विभाग की कड़ी कार्यवाही
बिलासपुर/केमरी.मीटर बाईपास चलाने के आरोप में केमरी थाने में जेई अंकुर यादव ने सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।जिसमें ग्राम ताकिया निवासी परवेज आलम,वकील अहमद,रफीकूदीन,रफीक,हाफिज अली हसन,फिरोज आलम तथा मजुल्लानगर निवासी मुन्ने शामिल है।