अम्बेडकरनगर के समाचार अनंत कुशवाहा के साथ

आखिरकार किसानों के आगे झुका प्रशासन, पकड़े गये किसानांे को पुलिस ने छोड़ा
मुआवजा दिये जाने के बाद अधिग्रहण करने की है मांग
बसखारी, अम्बेडकरनगर। राष्ट्रीय राजमार्ग से प्रभावित किसानों का धरना बुधवार को सातवें दिन भी जारी रहा। बुधवार को धरने में काफी संख्या में प्रभावित किसान इकट्ठा हुए। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव राधेश्याम वर्मा के साथ मंडल अध्यक्ष अभयराज ब्रह्मचारी ने पहुंचकर धरने को संबोधित किया।

धरने में पुलिस की कार्यशैली को लेकर पदयात्रा कर विरोध जताने का कार्यक्रम पूर्व कार्यक्रमानुसार निश्चित था जिसकी तैयारी को लेकर काफी संख्या में किसान डोडो के खाजापुर बाग में सुबह से ही इकट्ठा होने लगे। किसानों की बढ़ती संख्या को देखकर मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दिया। धरने में आये हुए किसानों का आरोप था कि पुलिस ने धरने में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को असफल करने के लिए रात्रि में ही कुछ किसानों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनकों छोड़े जाने की आक्रोशित किसान मांग कर रहे है। धरने को संबोधित करते हुए भारतीय किसान  यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभयराज ब्रह्मचारी ने गिरफ्तार किसानों को छोड़ने की, किसानों के ऊपर दर्ज फर्जी मुकदमे को समाप्त करने व किसानों की समस्याओं को जल्द से जल्द सुलझाने व जब त क मुआवजा नहीं मिल जाता तब तक निर्माण कार्य रोके जाने की मांग की। धरने में पहुंचे उपजिलाधिकारी सदर विवेक मिश्रा व सीओ अमित कुमार श्रीवास्तव ने आक्रोशित किसानों को समझा-बुझाकर उनकी मांगो को निस्तारित कराने का आश्वासन देते हुए किसी तरह आक्रोशित किसानों को शांत करने में लगे रहे लेकिन किसान तभी मांगे माने जब गिरफ्तार किसानों को पुलिस प्रशासन के द्वारा छोड़ दिया गया। वहीं पुनः धरने में पहंुचे उपजिलाधिकारी सदर ने किसानों के ऊपर दर्ज फर्जी मुकदमे को व उनकी मांगो से संबंधित ज्ञापन लेते हुए उनका निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। धरने में किसान यूनियन के प्रदेश नेताओं के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्यामबाबू ने भी पहुंचकर प्रशासन को अपनी कार्यशैली में बदलाव लाने की बात दोहराते हुए किसानों के हित में लड़ी जाने वाली हर लड़ाई में उनका साथ देने की बात दोहराई। वहीं धरने में आये हुए किसानों ने निर्णय लिया कि अगर जल्द हमारी समस्याओं का निस्तारण नहीं हो जाता तो धरने में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष को बुलाकर निर्णायक लड़ाई लड़ी जायेगी। धरने में निजामुद्दीन, नबी आलम, राकेश वर्मा, दीपक तिवारी, अच्छेलाल गुप्ता, हरिवंश शुक्ला, इसरार अहमद, खेदू निषाद, सहित सैकड़ो की संख्या में किसान मौजूद रहे।
नगर पंचायत कर्मियों की मनमानी के आगे सब बेबस,शिकायतों पर टालमटोल करते है कर्मचारी
विद्युतनगर, अम्बेडकरनगर। हुजूर नगर पंचायत इल्तिफातगंज के कर्मचारी किसी की नहीं सुनते। यह हाल तब है जब जिलाधिकारी ने एक कोटेदार की जांच रिपोर्ट जल्द से जल्द देने की बात कही लेकिन नगर पंचायत है कि एक माह बाद भी जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को नहीं भेज सकी। जबकि कार्यवाहक बाबू नियाज का टालूरवैया कोटेदार पर कार्रवाई की रिपोर्ट न भेजने को ही दिखता है। जी हां नगर पंचायत के दबंग कोटेदार सूर्य प्रकाश शुक्ला ने लगभग पांच सौ कार्ड धारकों को हैरान व परेशान कर रखा है।
घटतौली से लेकर मनमानी कर राशन वितरण करना उसका पेशा बन गया। इसकी शिकायत जबकि आलम अंसारी ने शपथ पत्र देते हुए बीते दिनों जिलाधिकारी से की लेकिन इससे पहले भी ऑनलाइन शिकायत की गई। उसी शिकायत पर जिलाधिकारी ने जांच कर रिपोर्ट मांगी। वह भी ऑनलाइन, लेकिन नगर पंचायत है कि सिर्फ सबूत पर सबूत नगर पंचायत के कार्ड धारकों से अभी तक मांग रहा। जिसका नतीजा है कि अभी तक कोटेदार के खिलाफ जो रिपोर्ट बीते दिनों नगर पंचायत के कार्ड र्धारकों ने बाबू को सौंपा। वह अभी तक नहीं भेज सका, जबकि कोटेदार अपने आपको भाजपा नेता कहता है, और मीडिया को भी वह कहता है कि मेरा कोई नहीं कुछ बिगाड़ पाएगा। जबकि इससे पहले मनमानी की शिकायत कई बार हो चुकी। बीते महीनों इसका विरोध करने का खामियाजा आलम अंसारी को भुगतना पड़ा। दबंग कोटेदार अपने दर्जनों साथियों के साथ लूटपाट करते हुए पीड़ित से जमकर मार-पीट की। इसकी शिकायत पीड़ित ने इब्राहिमपुर थाने पर की उसके बावजूद भी कोटेदार पर कार्रवाई नहीं हुई जब कि इस मामले की शिकायत पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से की है। अब देखना यह कि इस दबंग कोटेदार पर कार्रवाई होती है या नहीं। खैर जो भी हो इंकलाब की आवाज जो उठी है वह अभी भी सुलग रही है। कोटेदार पर कार्रवाई न हुई तो यह एक भयंकर रुप ले सकता है। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने पीड़ित आलम अंसारी पुत्र इरफान निवासी पटेलनगर दोनों पर तत्काल वहीं बैठे टांडा एसडीएम को जांच कर रिपोर्ट देने की बात कही थी लेकिन तहसील प्रशासन भी इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया है।
सड़क दुर्घटनाओं में चार घायल
अम्बेडकरनगर। जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगांे की मदद से एम्बुलेन्स के जरिए उन्हे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार अकबरपुर थानान्तर्गत बहलोलपुर निवासी विकास (पांच) पुत्र रामकिशन बुधवार की सुबह अपने घर के निकट खेलते समय अचानक मोटर साइकिल की चपेट में आ जाने से घायल हो गये। वहीं दूसरी सड़क दुर्घटना में अहिरौली थानान्तर्गत अहिरौली निवासी सीमा (33) पत्नी सुनील कुमार बुधवार की सुबह अपने पति के साथ मोटर साइकिल से जिला मुख्यालय आते समय कटेहरी बाजार के निकट अनियंत्रित होकर मोटर साइकिल के गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गये। अन्य सड़क दुर्घटना में जलालपुर थानान्तर्गत डीह भियांव निवासी अजय कुमार (24) पुत्र जयप्रकाश बुधवार की सुबह घर से मोटर साइकिल से गांव के निकट बाजार जाते समय अचानक सामने आयी साइकिल सवार युवक को बचाने के प्रयास में घायल हो गये। जैतपुर थानान्तर्गत सहदई निवासी चन्द्रशेखर मिश्रा (50) पुत्र नंद कुमार मोटर साइकिल से गांव के निकट बाजार से वापस घर लौटते समय पीछे आ रही अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गये। सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।
शौचालय घोटाले के आरोपी पूर्व प्रधान पर नहीं हो रही कार्यवाही
विद्युतनगर, अंबेडकरनगर। टांडा विकासखंड के लोहिया गांव गौहनिया में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत बनने वाले शौचालय के घोटाले की जांच शिकायत के बावजूद भी जिला प्रशासन पूरी नहीं कर सका है। शिकायत को दो साल बीतने को है उसके बावजूद भी जांच एक कदम आगे नहीं बढ़ सकी है। जी हां, यह हाल तब है जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता अभियान का नारा दे रहे हैं वहीं जिला प्रशासन स्वच्छता अभियान को पलीता लगा रहा है। 2014-15 में चयनित इस ग्राम सभा के प्रधान रहे तत्कालीन ग्राम प्रधान रिजवीउद्दीन ने नौ लाख रूपये लाभार्थियों के खातों से 12 हजार रुपए की दर से निकाल लिया जिसकी शिकायत प्रधान नरगिस खातून ने जिलाधिकारी से लेकर मुख्य सचिव को पत्र भेजकर की। तत्कालीन जिलाधिकारी विवेक ने इसकी जांच सीडीओ को दिया था जिसमे नौ लाख रुपए घोटाले की बात जांच में सामने आई। इसके बावजूद टांडा विकासखंड के वीडिओ गमन का मुकदमा न लिखा सके और न ही गमन का पैसा वसूल सके। घोटालेबाज पूर्व प्रधान खुलेआम घूम रहा है जबकि प्रधान प्रतिनिधि अरशद सिद्दीकी इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से बार बार कर रहे हैं। आरोप है कि  अधिकारी कार्रवाई के बजाए इस मामले को ठंडे बस्ते में ही डाल रहे हैं।
एक सप्ताह में जमा कराये व्यय लेखा रजिस्टर
अम्बेडकरनगर। नोडल अधिकारी/वरिष्ठ कोषाधिकारी ने जलालपुर विधानसभा क्षेत्र के रिर्टनिंग अफ्सर को पत्र लिखकर विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों द्वारा व्यय रजिस्टर के अंतिम जांच के उपरांत रजिस्टर को जमा करने के लिए कहा है। पत्र में कहा गया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 के परिणामों की घोषणा के उपरान्त जलालपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले समस्त प्रत्याशियों के व्यय लेखे की जांच जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अधिकृत लेखा टीम, सहायक आब्जर्बर तथा व्यय प्रेक्षक द्वारा समय-समय पर की गयी है। चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के व्यय रजिस्टर लेखे के अंतिम जांच व उक्त लेखों का भारत निर्वाचन आयोग को अविलम्ब प्रेषण किया जाना है। इस लिए जलालपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के व्यय लेखे रजिस्टर पर हुए व्ययों के संबंध में बैंक खाते का विवरण तथा व्यय से संबंधित अभिलेखों के साथ उपलब्धता आवश्यक है। समस्त व्यय लेखों के रजिस्टर को एक सप्ताह में संबंधित लेखा टीम के प्रभारी/सहायक व्यय प्रेक्षक को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
वारंटी गिरफ्तार
अम्बेडकरनगर। थाना इब्राहिमपुर में बुधवार को वारण्टी अभियुक्त राम आनन्द पुत्र अलगू निवासी ग्राम बेनीपुर भारी डीहा को उपनिरीक्षक अरविन्द सिंह मय फोर्स द्वारा गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना मालीपुर में बुधवार को वारण्टी अभियुक्त मनीराम पुत्र रामलाल निवासी ग्राम जत्तूपुर को उपनिरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह द्वारा गिरफ्तार किया गया। थाना भीटी में बुधवार को वारण्टी अभियुक्त हीरालाल पुत्र हौसिला प्रसाद निवासी ग्राम छरियाकला को उपनिरीक्षक सुरेश कुमार वर्मा द्वारा गिरफ्तार किया गया। थाना जैतपुर में बुधवार को वारण्टी अभियुक्त गुलाम अहमद पुत्र मोहम्मद अब्बास निवासी ग्राम राजापुर को उपनिरीक्षक श्रीराम गौतम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
शिक्षकों ने आयोजित शोकसभा
अम्बेडकरनगर। बुधवार को प्राथमिक/उत्तर-प्रदेश शिक्षक संघ की ब्लाक अध्यक्ष राकेश वर्मा को अध्यक्षता में प्रा0वि0 दाउदपुर टाण्डा में एक शोकसभा का आयोजन किया गया जिसमें श्रीराम छैल वर्मा प्र0अ0 उच्च प्रा0वि0 परशुरामपुर टाण्डा एवं प्रा0वि0 बिहरोजपुर के छात्र अंश वर्मा की आकस्मिक मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया गया तथा उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की गयी। संघ की सहयोग दोनों मृतक परिवार को 23-23 हजार रूपये की सहायता प्रदान की गयी। शोकसभा में ब्लाक अध्यक्ष राकेश वर्मा, मंत्री रामश्याम पटेल, प्र0अ0 अवधेश कुमार, विक्रमशाह, कुवैश अहमद, मजहर रब्बानी, शिवकुमार वर्मा, शबाना खातून, आशारानी, शिवपूजन, इन्द्रदेव, छोटेलाल वर्मा, जीमल अहमद एवं जिला मंत्री कुलदीप वर्मा, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार गौतम भी शामिल रहे।
लाइसेन्स के नवीनीकरण के लिए नगर पालिका में लाइन लगा रहे लाइसेन्स धारी, नगर में बूचड़खानों की है भरमार
टाण्डा, अम्बेडकरनगर। प्रदेश मंे भाजपा शासन होते ही अवैध स्लाटर हाउसो पर कसे जा रहे शिकंजे का प्रभाव टाण्डा नगर क्षेत्र में भी दिखाई देने लगा है। नगर मंे मांस बेचने वाले विक्रेता अपना लाइसेंस रिनीवल कराने के लिए नगर पालिका परिषद मंे लाइन लगाए दिखाई दे रहे है। नगर मंे हर चैराहे पर मांस की दुकाने आबाद है। इन दुकानो पर खुलेआम पशु वध कर उसका चमड़ा निकाल कर मांस बेचा जाता है।
खुलेआम किये जा रहे पशुवध एवं जानवरो की चीखो से आम नागरिक काफी परेशान होते रहते हैं परन्तु ऊंची पहुंच से ताल्लुक रखने वाले इन कसाईयो के खिलाफ कोई भी आवाज उठाने की हिम्मत नही कर सका है। ज्ञातव्य हो कि नगर पालिका परिषद टाण्डा द्वारा पशु वध के लिए स्लाटर हाउय का निर्माण कराया गया हे और हर वर्ष नगर पालिका यहां के लिए ठेका भी नीलाम करती है परन्तु अपनी पहुंच का फायदा उठाते हुए मांस विक्रेता सीधे अपनी दुकान पर पशु वध कर उसका मांस बेचते है।नगर पालिका परिषद टाण्डा द्वारा मांस विक्रताओ के बाकायदा लाइसेंस जारी किये जाते हैं और उसके बाद ही नगर क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति मांस बेच सकता है। पशु वध के लिए भी काफी कड़े प्रवधान हैं और प्रत्येक जानवर का चिकित्सकीय परीक्षण कराने के उपरान्त ही उसका वध कर मांस बेचा जा सकता है परन्तु लचर व्यवस्था के कारण काफी समय से पशु चिकित्सालय टाण्डा में किसी भी जानवर का चिकित्सकीय परीक्षण नही कराया गया है। नगर पालिका सूत्रो के मुताबिक पूर्व मंे कुल 159 मांस विक्रताओ के लाईसेंस जारी किये गये थे परन्तु काफी दिनो से रिनीवल नही कराया गया है लेकिन वर्तमान समय मंे रिनीवल कराने वालो की लाइन लगी हुई है और कल तथा आज कुल दो दिनो मंे पांच दर्जन से भी अधिक मांस विक्रेताओ ने अपना लाइसेंस रिनीवल कराया है।
चैत नवरात्र का शुभारम्भ 29 से
टाण्डा, अम्बेडकरनगर। चैत नवरात्र का शुभारम्भ चैत शुक्ल पक्ष एकम आगामी 29 मार्च से शुरू हो रहा है जिसकी तैयारी क्षेत्र में शुरू हो गयी है। वासांतिक नवरात्रि के पावन पर्व पर मां भगवती जागरण का भव्य आयोजन आगामी तीन अपै्रल को नगर के मोहल्ला सकरावल में भाजपा के प्रांतीय नेता सांसद प्रतिनिधि रामसूरत मौर्य के आवास पर होगा। कार्यक्रम संयोजक रामसूरत मौर्य ने बताया कि तीन अपै्रल को रात्रि आठ बजे से मां भगवती का विधि विधान से पूजन अर्चन के पश्चात जागरण कार्यक्रम का शुभारम्भ होगा। कार्यक्रम अंतर्गत निर्मा सरगम आजमगढ़ एवं सपना राज बस्ती के मध्य जवाबी विरहा का जबरदस्त मुकाबला होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद डा0 हरिओम पांडेय, विशिष्ट अतिथि आलापुर विधायक अनीता कमल एवं अध्यक्षता टाण्डा विधायक संजू देवी करेंगी।
आयोजित हुए बौद्धिक संगोष्ठी
अम्बेडकरनगर। बुधवार को एनएसएस के सप्त दिवसीय विशेष शिविर कार्यक्रम में बौद्धिक संगोष्ठी के अंतर्गत बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं पर स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं ने चर्चा-परिचर्चा किया। साम्प्रदायिक सौहार्द के माध्यम से आतंकवाद का विनाश किया जाये। इस पर भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। यह बौद्धिक संगोष्ठी कार्यक्रम दोपहर ढाई बजे से साढे़ बजे तक पांच दिवसीय चलता रहा। बौद्धिक संगोष्ठी कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वोदय महाविद्यालय शाहपुर औरांव रामनगर प्राध्यापक डा0 मालती निषाद, रूद्र प्रताप ने शिविर में पधार कर स्वयंसेवकों को उचित मार्गदर्शन किया।
संक्षेप-
विवाहिता ने खाया जहर
अम्बेडकरनगर। अकबरपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी सकीला बानों (35) पत्नी मोहम्मद इस्तियाक मंगलवार की शाम अपने घर पर अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ खा लेने से हालत गंभीर हो गयी। परिजनों द्वारा उन्हे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *