SSB की फायरिंग मे एक नेपाली युवक की मौत, सीमा पर तनाव पहुचे आला अधिकारी
- भारत नेपाल सीमा पर फायरिंग
- नेपाल भारत बाडर के कन्चनपुर नोमेन्स लैण्ड पर अवैध निर्माण को रोकने पहुची एस एस बी पर ईटो से नेपाली समूह ने किया हमला
- एक समूह ने किया एस एस बी पर फायरिग ,
- दोनो तरफ से भारत नेपाल बाडर पर हुये फायरिग,
- एक नेपाली युवक की गोली लगने से हुई मौत
- एस एस बी , और नेपाल पुलिस के वरिष्ट अधिकारी बाडर पर पहुचे दोनो तरफ बाडर पर तनाव
महराजगंज – आज भारत नेपाल बाडर कन्चनपुर के आनन्दबाजार के नजदिक नो मेन्स लैण्ड पर कल्मर्ट निमार्ण हो रहा था ।एस एस बी ने निर्माण को रोका की यह भूमि भारत मे है और निर्माण कार्य रोक दिया। नेपाल के तरफ से एस एस बी पर इटो से हमला कर दिये । तभी किसी ने फायरिग एस एस बी कर दोनो तरफ से हुये फायरिग म नेपाली युवक 30 बर्षीय गोविन्द गौतम की गोली लगने से मौत होगयी । नेपाल के कन्न्चनपुर भारतके सम्पूर्ण नगर से पुलिस बल एस एस बी के और नेपाल के बरिष्ट अधिकारी पहुच कर वार्ता कर रहे है ।एस एस बी का कहना है कि नेपाली युवक को एस एस बी ने गोली नही मारा है लेकिन नेपाल के पुलिस अधिकारी का कहना है की एस एस बी के गोली लगने से नेपाली युवक की मौत हुआ है भारत नेपाल बाडर के कन्चनपुर मे तनाव बढ गया है ।